ETV Bharat / state

भोपाल के जेपी अस्पताल की हकीकत जानने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ईटीवी भारत, देखें क्या हैं व्यवस्थाएं - भोपाल में कोरोना केस

कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ईटीवी भारत ने भोपाल के सरकारी अस्पतालों में जाकर रियलिटी चेक किया. वर्तमान में भोपाल के (bhopal jp hospital reality check) जेपी अस्पताल में कुल 400 बिस्तर हैं, जिनमें से 140 बिस्तर कोविड के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

JP Hospital in Bhopal
जेपी अस्पताल
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:40 PM IST

भोपाल। कोविड की तीसरी लहर (corona third wave in bhopal) आ गई है. ऐसे में रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में भी कोविड मरीजो की संख्या में एकदम से इजाफा आया है. कई क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इधर भोपाल के सरकारी अस्पतालों में किस तरह के इंतजाम है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भी रियलिटी चेक (bhopal jp hospital reality check) किया है.

भोपाल जेपी हॉस्पिटल रियलिटी चेक

कौन-कौन से हैं एमपी के बड़े अस्पताल
भोपाल में कोविड मरीजों के लिए मुख्य रूप से तीन सरकारी बड़े अस्पतालों को सरकार ने चिह्नित कर रखा है. इसमें हमीदिया, काटजू के साथ ही जेपी अस्पताल (bhopal best government hospital) भी शुमार है. जेपी अस्पताल में कुल 400 बिस्तर हैं, जिनमें से 140 बिस्तर कोविड के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जेपी अस्पताल के आरएमओ बलराम उपाध्याय के अनुसार अस्पताल के बेडों में से कई आईसीयू और कई ऑक्सीजन बेड (oxygen bed in bhopal jp hospital) हैं. सीसीटीवी से तमाम वार्डों की निगरानी की जा रही है. अभी 140 में बिस्तर में से दो बिस्तर पर कोविड मरीज भर्ती हैं.

एक नजर में देखें जेपी अस्पताल की व्यवस्थाएं

  • बिस्तरों की संख्या : 400
  • कोविड आईसीयू : 56
  • कोविड ऑक्सीजन : 82
  • सामान्य आईसीयू : 35
  • ऑक्सीजन बेड : 33
  • सामान्य बेड : 194

लापरवाही! कॉलेज में मनायी बर्थ-डे पार्टी, अब आधा दर्जन लोगों को हुआ कोरोना

जेपी अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. इनमें से हर मिनट पर 1000 लीटर ऑक्सीजन बनती है. इसकी प्योरिटी क्षमता 90 से 95% है, जिनकी टेस्टिंग भी हो चुकी है. इसके साथ ही 400 सिलेंडर ऑक्सीजन के अतिरिक्त रखे गए हैं. इधर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में एक महीने की दवाओं का स्टॉक एडवांस मंगवा लिया गया है.

भोपाल। कोविड की तीसरी लहर (corona third wave in bhopal) आ गई है. ऐसे में रोज पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में भी कोविड मरीजो की संख्या में एकदम से इजाफा आया है. कई क्षेत्र में लगातार संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इधर भोपाल के सरकारी अस्पतालों में किस तरह के इंतजाम है. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने भी रियलिटी चेक (bhopal jp hospital reality check) किया है.

भोपाल जेपी हॉस्पिटल रियलिटी चेक

कौन-कौन से हैं एमपी के बड़े अस्पताल
भोपाल में कोविड मरीजों के लिए मुख्य रूप से तीन सरकारी बड़े अस्पतालों को सरकार ने चिह्नित कर रखा है. इसमें हमीदिया, काटजू के साथ ही जेपी अस्पताल (bhopal best government hospital) भी शुमार है. जेपी अस्पताल में कुल 400 बिस्तर हैं, जिनमें से 140 बिस्तर कोविड के लिए आरक्षित रखे गए हैं.

सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
जेपी अस्पताल के आरएमओ बलराम उपाध्याय के अनुसार अस्पताल के बेडों में से कई आईसीयू और कई ऑक्सीजन बेड (oxygen bed in bhopal jp hospital) हैं. सीसीटीवी से तमाम वार्डों की निगरानी की जा रही है. अभी 140 में बिस्तर में से दो बिस्तर पर कोविड मरीज भर्ती हैं.

एक नजर में देखें जेपी अस्पताल की व्यवस्थाएं

  • बिस्तरों की संख्या : 400
  • कोविड आईसीयू : 56
  • कोविड ऑक्सीजन : 82
  • सामान्य आईसीयू : 35
  • ऑक्सीजन बेड : 33
  • सामान्य बेड : 194

लापरवाही! कॉलेज में मनायी बर्थ-डे पार्टी, अब आधा दर्जन लोगों को हुआ कोरोना

जेपी अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं. इनमें से हर मिनट पर 1000 लीटर ऑक्सीजन बनती है. इसकी प्योरिटी क्षमता 90 से 95% है, जिनकी टेस्टिंग भी हो चुकी है. इसके साथ ही 400 सिलेंडर ऑक्सीजन के अतिरिक्त रखे गए हैं. इधर मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में एक महीने की दवाओं का स्टॉक एडवांस मंगवा लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.