भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के बाद अब मंत्रालय में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पुराने भवन में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. अब कर्मचारियों को खुद के संक्रमित होने का डर सता रहा है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात भी की है और कर्मचारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने मंत्रालय को सील करने का निवेदन किया है.
बताया जा रहा है कि 27 मई को भी देर शाम जबलपुर के लिए रवाना हुआ था, संबंधित बाबू के द्वारा जबलपुर जाने की अनुमति भी जिला प्रशासन से ली गई थी. इसके बाद जब वह जबलपुर पहुंचा तो उसकी कोरोना जांच कराई गई थी, क्योंकि बाबू रेड जोन क्षेत्र से आया था. इसलिए जबलपुर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया था, जिसके बाद कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जबलपुर के ही एक मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी का इलाज जारी है.
शनिवार को जैसे ही यह खबर मंत्रालय में पहुंची तो वल्लभ भवन में हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर मंत्रालय के तीनों भवनों को सील करने की मांग की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कर्मचारी के संपर्क में आए 18 लोगों की जांच कराएगा स्वास्थ्य विभाग
वाणिज्यिक कर विभाग के बाबू के संपर्क में रहे 18 कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी है. अब इन कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने भी स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन के तहत कार्रवाई करने लिए कहा है. वहीं अब मंत्रालय के तीनों भवनों को भी अंदर और बाहर से सैनिटाइज किया जाएगा.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कर्मचारी साथियों के साथ मिलकर मुख्य सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा है और मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इन तीनों भवनों को सील कर देना चाहिए और इस मामले में पूरी गंभीरता बरतनी चाहिए. उनका कहना है कि जितने भी कर्मचारी संबंधित बाबू के संपर्क में आए हैं. उन्हें तत्काल उपचार दिया जाना चाहिए, क्योंकि वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय के पुराने भवन के प्रथम तल पर स्थित है, लेकिन शासकीय कार्य से मंत्रालय के तीनों भवनों में सभी कर्मचारियों का आवागमन लगातार बना रहता है और कर्मचारी एक दूसरे से संपर्क में भी रहते हैं.