भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्ता संभालने के बाद शिवराज सरकार प्रशासनिक सर्जरी में जुटी हुई है. मुख्य सचिव और डीजीपी को बदलने के बाद अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. राज्य शासन ने पुलिस के 8 आला अधिकारियों की नई पदस्थापना की है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी एसके झा को एडीजी दूरसंचार बनाया गया है.
8 सीनियर IPS अधिकारियों के तबादले एडीजी नारकोटिक्स कैलाश मकवाना को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है. वहीं 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ एस डब्ल्यू नकवी को पुलिस मुख्यालय से एडीजी नारकोटिक्स बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में एडीजी शिकायत बीके महेश्वरी को एडीजी एसटीएफ बनाया गया है. एसटीएफ में एडीजी अशोक अवस्थी को एडीजी शिकायत बनाया गया है. वहीं आईपीएस गौरव राजपूत को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. पिछले दिनों इंदौर डीआईजी के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेजी गई रुचि वर्धन मिश्र को रतलाम डीआईजी बनाया गया है. वहीं 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी तिलक सिंह को खरगोन डीआईजी बनाया गया है.