भोपाल। केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि जल्द ही आयुर्वेद के क्वाथ, यूनानी के आयुष जोशादा और सिद्धा के आयुष फार्मूले को जल्द से जल्द अनुमति प्रदान करें.
इस औषधि के बारे में जानकारी देते हुए मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर भोपाल के प्रोफेसर डॉक्टर राकेश पांडे ने बताया कि ये औषधि तुलसी, दालचीनी, शुंठी और कृष्ण मिरीच के एक निश्चित अनुपात को लेकर बनाई जाएगी और जल्द ही बाजार में आ सकती है.
ये औषधि पाउडर और टेबलेट दोनों रूप में मौजूद होगी. चूंकि अभी तक कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार नहीं हुआ है, ऐसे में हमारे यहां ये औषधि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और बनाए रखने के लिए कारगर साबित होगी.