ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक प्रज्ञा ठाकुर और आकाश विजयवर्गीय पर कार्रवाई चाहते हैं दिग्विजय, पीएम मोदी को लिखा पत्र - आकाश विजयवर्गीय

दिग्विजय सिंह ने एक पत्र के जरिए पीएम मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है. उन्होंने मांग की है कि 'बल्लाकांड' के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की जाए.

फोटो
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 9:24 AM IST

Updated : Jul 18, 2019, 9:38 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. दिग्विजय सिंह ने पत्र के जरिए पीएम मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है. दिग्विजय सिंह ने उन नेताओं का जिक्र किया है, जिन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जेल से रिहाई होने पर जश्न मनाया था.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा नरेंद्र मोदी को पत्र
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

लेटर के जरिए दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंदौर में आप की पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शासकीय कर्मचारियों के साथ निंदनीय व्यवहार किया है, जिसकी आपने दो जुलाई को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में निंदा करते हुए घटना पर हैरानी प्रकट की है.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि ऐसी हिंसा के लिए बीजेपी विधायक ने अचानक निर्णय नहीं लिया, बल्कि सोच समझ कर इसे अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पाठशाला में जो संस्कार डाले गए हैं, वो अब परिपक्व होकर मूर्त रूप ले रहे हैं. इंदौर के अलावा भी ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिस पर बीजेपी मौन है.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए बीजेपी विधायक पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. दिग्विजय सिंह ने पत्र के जरिए पीएम मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है. दिग्विजय सिंह ने उन नेताओं का जिक्र किया है, जिन्होंने बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की जेल से रिहाई होने पर जश्न मनाया था.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा नरेंद्र मोदी को पत्र
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

लेटर के जरिए दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि इंदौर में आप की पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शासकीय कर्मचारियों के साथ निंदनीय व्यवहार किया है, जिसकी आपने दो जुलाई को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में निंदा करते हुए घटना पर हैरानी प्रकट की है.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र

पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का मानना है कि ऐसी हिंसा के लिए बीजेपी विधायक ने अचानक निर्णय नहीं लिया, बल्कि सोच समझ कर इसे अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की पाठशाला में जो संस्कार डाले गए हैं, वो अब परिपक्व होकर मूर्त रूप ले रहे हैं. इंदौर के अलावा भी ऐसी तमाम घटनाएं हैं जिस पर बीजेपी मौन है.

Digvijay Singh has written letter to PM Modi for action on BJP leader
दिग्विजय सिंह ने लिखा पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र
Intro:दिग्विजय सिंह ने लिखा नरेंद्र मोदी को पत्र , आकाश विजयवर्गीय और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्यवाही की मांग

भोपाल | मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए बीजेपी के नेताओं पर कार्यवाही करने के लिए कहा है . पत्र के माध्यम से उन्होंने मोदी को उनकी ही बात याद दिलाने का काम किया है . साथ ही उन्होंने प्रदेश के उन नेताओं का भी जिक्र किया है . जिन्होंने कुछ समय पहले बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के जेल से छूटने पर जश्न मनाया था साथ ही उन्हें जमानत दिलाने के लिए भी जिन नेताओं ने मशक्कत की थी उनका भी इस पत्र में जिक्र किया गया है . पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर कार्यवाही की जाए . Body:दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि इंदौर में आप की पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शासकीय कर्मचारियों के साथ निंदनीय व्यवहार किया है . इस घटना की आपने दिनांक 2 जुलाई को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में निंदा करते हुए घटना पर हैरानी प्रकट की है . आपने इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा शासकीय सेवक को बल्ले से पीटने की घटना पर कहा है कि आप पहले आवेदन ,फिर निवेदन और बाद में दनादन की संस्कृति वाली घटना से स्तब्ध है . आपने ऐसे लोगों और उनके समर्थकों को पार्टी से बाहर निकालने को कहा है . आप ने यह भी कहा है कि उनका जुलूस जलसा निकालने वाले लोगों को भी पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए . यदि आप की कथनी और करनी में मुझे साम्य दिखाई देता तो मैं आपके इस बयान की अवश्य प्रशंसा करता . मैं आपको वीडियो का एक लिंक भी भेज रहा हूं साथ ही जो खबर अखबारों में प्रकाशित हुई है जिसमें चित्र भी प्रदर्शित किया गया है वह भी मैं आपको भेज रहा हूं जिससे स्पष्ट होता है कि दनादन की संस्कृति पर उन्हें खेत नहीं बल्कि गर्व है और हिंसा घृणित कृत्य के बाद आप की पार्टी के लोगों द्वारा ना सिर्फ उनका स्वागत सत्कार किया गया है . बल्कि खुशी मनाते हुए हवा में बंदूके चलाई गई हैं . हर्ष फायर किए गए हैं . Conclusion:मेरा मानना है कि ऐसी हिंसा के लिए आप के विधायक ने अचानक निर्णय नहीं लिया . बल्कि सोच समझ कर हिंसा को अंजाम दिया है . भाजपा की पाठशाला में जो संस्कार डाले गए हैं वहीं अब परिपक्व होकर मूर्त रूप ले रहे हैं . इंदौर की घटना जैसी अनेक घटनाएं हुई है जिन पर आप या आपकी पार्टी मौन है या सिर्फ इन घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करने का अभिनय कर रहे हैं .
मैं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गोडसे वाले बयान और आकाश विजयवर्गीय की दनादन विचारधारा को मूर्त रूप देने में सहयोग करने वाले और उनके जेल से छूटने का जश्न मनाने वाले आपकी पार्टी के महत्वपूर्ण लोगों का उल्लेख करना चाहता हूं .

भाजपा के पूर्व मंत्री और भोपाल से तीसरी बार के विधायक विश्वास सारंग ने आकाश विजयवर्गीय की जमानत के लिए रात दिन एक कर दिया . सुनवाई के दौरान वे पूरे समय अदालत परिसर में रहे . क्या आप इन पर भी कार्यवाही करेंगे ?
भाजपा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा ने बल्लेबाज आकाश के पक्ष में खुलकर बयान दिया और कहा कि कम उम्र में गलती हो जाती है . क्या आप इन पर कार्यवाही करेंगे ?
आपके एक केंद्रीय मंत्री ( प्रहलाद पटेल ) के पुत्र ने मध्यप्रदेश के एक और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल के पुत्र के साथ मिलकर 17 जून 2019 को मध्यप्रदेश के गोटेगांव में युवकों पर फायरिंग की और उन्हें अधमरा कर दिया . क्या आप इस पर भी कोई टिप्पणी करेंगे ?
रामनगर नगर परिषद जिला सतना के भाजपा अध्यक्ष राम सुशील पटेल ने सीएमओ को लाठियों से अधमरा कर दिया . उन्हें जेल में विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं . क्या आप उन पर भी कार्यवाही करेंगे ?
भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के दमोह में भाजपा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल बल्ला लेकर पालिका कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों को पीटने की धमकी दी . क्या आप उन पर भी कार्यवाही करेंगे ?
दिग्विजय सिंह ने पत्र में यह भी लिखा है कि आपने अपनी पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहे जाने पर भी ऐसी ही अप्रसन्नता प्रकट की थी और सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि आप उन्हें कभी मन से माफ नहीं कर सकेंगे . उन्हें आप की पार्टी की ओर से नोटिस भी दिया गया था . लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई तो क्या आपके द्वारा उन्हें माफ कर दिया गया है . क्या माफ नहीं कर पाने का आपका सार्वजनिक बयान मात्र एक नौटंकी थी . जिसे राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया था . साध्वी प्रज्ञा पर कोई कार्यवाही नहीं होने से ऐसा प्रतीत होता है कि आप की कथनी और करनी में काफी भेद है .
वहीं दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि आपके द्वारा संसदीय दल की बैठक में जो कहा गया है कि यदि आप ऐसा करते भी हैं तो मैं इसे आपका एक अच्छा कदम मानूंगा . मैं यह देखना चाहूंगा कि आपके द्वारा कही गई बात का वास्तव में असर होता है या फिर आपके द्वारा सार्वजनिक तौर पर प्रकट की गई चिंता सिर्फ हाथी के दिखाई देने वाले बाहरी दातों की तरह है .
मैं आशा करता हूं कि आप भाजपा के चरित्र में समाविष्ट हो चुकी घृणा , विद्वेष और हिंसा की प्रवृत्ति को दूर करने के लिए ना सिर्फ शब्दों का प्रयोग करेंगे , बल्कि उन्हें सार्वजनिक जीवन में आचरण में उतारने के लिए भी अपनी पार्टी के लोगों को प्रेरित करेंगे .
Last Updated : Jul 18, 2019, 9:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.