भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क में लगभग 36 दिनों से अतिथि विद्वान शिक्षक धरने पर बैठे हैं, जबकि कुछ दिनों पहले रात में बदमाशों ने उनका पंडाल जला दिया था. जिसको देखते हुए पुलिस अब चौकन्नी है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही जिन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें पकड़ लिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि शाहजहानी पार्क में नगर निगम से कैमरे लगवाने का अनुरोध किया है.
DIG इरशाद वली ने कहा कि आए दिन शाहजनी पार्क में प्रदर्शन होते रहते हैं और पुलिस बल भी मौजूद रहता है. वहीं अतिथि शिक्षकों का दिया हुआ समय भी खत्म हो चुका है. उसके बाद भी अतिथि शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं, पुलिस बल भी उनकी ड्यूटी में लगाया गया है. आगजनी जैसी घटना के बाद वहां पर कैमरे की आवश्यकता हो गई है. इसके लिए नगर निगम से अनुरोध कर दिया है कि वहां जल्द ही कैमरे लगवाए जाएं.
ये भी पढे़ं : अतिथि विद्वानों के पंडाल में आग पर गरमाई सियासत, BJP ने हादसे के लिए कांग्रेस के बताया जिम्मेदार
6 महीने पहले भी DIG ने नगर निगम से कैमरे लगवाने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक कैमरे नहीं लगाए गए हैं. उम्मीद है कि जल्द ही नगर निगम वहां कैमरे लगाएगी, जिससे किसी भी तरह की कोई घटना क्रम होगा तो पता चल जाएगा और शाहजहानी पार्क पब्लिक प्लेस भी कहलाता है, जिससे की वहां पर लगातार पुलिस की निगाह कैमरे के माध्यम से बनी रहेगी.