भोपाल। छिंदवाड़ा से 'भविष्य सुरक्षा यात्रा' लेकर हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचे अतिथि विद्वान शाहजहानी पार्क में आंदोलन पर बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक उन्हें लिखित में आश्वासन नहीं दिया जायेगा, तब तक प्रदर्शन चलता रहेगा. इस प्रदर्शन में शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि विद्वान भी शामिल हुए और नियमितिकरण की मांग की.
करीब 5 हजार से अधिक अतिथि विद्वान कमलनाथ सरकार से नियमितीकरण का वचन पूरा करने की गुहार लगा रहे हैं. इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और बच्चे शामिल हुए. कई महिलाएं बेहोश भी हो गईं. अतिथि विद्वानों का कहना है कि मांगें पूरी होने का इंतजार है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्दी मांगों को पूरा नहीं किया तो मुंडन कराकर आत्मदाह करेंगे.