भोपाल/रायपुर। बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. राहुल गांधी के बयान को लेकर सिंधिया की प्रतिक्रिया को लेकर दीपक बैज ने सिंधिया को घेरा. बैज ने कहा कि सिंधिया मजबूर हैं वे पहले कांग्रेस की भाषा बोलते थे, अब भाजपा की भाषा बोल रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं.
केंद्र सरकार पर बरसे दीपक बैज
दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी का दो देश का मतलब गरीब और अमीर के बीच की खाई को पाटना है. चंद उद्योगपति के पास देश की 40 प्रतिशत सम्पत्ति है. बाकी संपत्ति 130 करोड़ जनता के पास है. राहुल गांधी के कहने का मतलव था कि मोदी के राज में फायदा सिर्फ अमीरों को हो रहा है. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार ठहराया था.
-
राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो भागों में बांट दिया गया है। मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए। शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 से पहले एक ऐसा देश था जहां प्रगति नहीं होती थी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/HEIfVbfyJJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो भागों में बांट दिया गया है। मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए। शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 से पहले एक ऐसा देश था जहां प्रगति नहीं होती थी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/HEIfVbfyJJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022राहुल गांधी ने कहा कि भारत को दो भागों में बांट दिया गया है। मुझे आश्चर्य है कि ऐसा बयान भारत का कोई नागरिक दे पाए। शायद राहुल गांधी का बयान उस संदर्भ में था कि 2014 से पहले एक ऐसा देश था जहां प्रगति नहीं होती थी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/HEIfVbfyJJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2022
काले झंडे दिखाने का विरोध
राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए जाने पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने भाजपा की आलोचना करते हुे कहा कि भाजपा ने प्रदेश में गलत परम्परा की शुरुआत की है.