भोपाल। राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी का आज सुबह को निधन हो गया. दांगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके चलते उनका इलाज दिल्ली के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. विधायक के निधन से कांग्रेस को उपचुनाव के पहले बड़ा झटका लगा है.
ब्यावरा से कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी की पत्नी और बेटी अगस्त के तीसरे हफ़्ते में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जांच करवाने पर विधायक गोवर्धन दांगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. करीब तीन सप्ताह पहले उन्हें इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
गौरतलब है कि, प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, तरुण भनोत, वन मंत्री विजय शाह, विधायक ब्रम्हा भलावी सहित सहित अब तक विधानसभा के करीब 18 प्रतिशत सदस्य कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. विधानसभा के 203 सदस्यों में से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश के 10 मंत्री, 28 विधायक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
विधायक गोवर्धन दांगी के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है.
-
मध्यप्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी जी के निधन का समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। श्रद्धांजलि!
">मध्यप्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी जी के निधन का समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। श्रद्धांजलि!मध्यप्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक श्री गोवर्धन सिंह दांगी जी के निधन का समाचार मिला।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 15, 2020
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। श्रद्धांजलि!