ETV Bharat / state

पीताम्बरा के दर्शन कर चुनावी शंखनाद करेगी कांग्रेस, भोपाल से रवाना होगी उपचुनाव की बस - कार्यकर्ताओं की बैठक

प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी है. कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता भोपाल से एक बस में सवार होकर प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे. जिसका प्लान तैयार हो गया है.

Beginning of election
चुनावी शंखनाद
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:19 AM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच हो रहे उपचुनाव में प्रचार का तरीका बदल गया है. कांग्रेस भी अब एक नए तरीके से उपचुनाव में प्रचार करेगी. कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक बस में सवार होकर चुनाव वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पहला दौरा ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर होगा. कांग्रेस इस दौरे की शुरुआत दतिया के प्रसिद्ध मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन करे साथ करेगी.

चुनावी शंखनाद

कांग्रेस इस चुनावी रणनीति के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी. कांग्रेस के पदाधिकारियों का एक दल 13 और 14 जुलाई को भांडेर, डबरा, करेरा, पोहरी और बमोरी विधानसभा क्षेत्रों का संयुक्त दौरा कर इन विधानसभा क्षेत्रों के जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडल सैक्टर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे. बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, विभिन्न मुद्दों और स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस संगठन से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त दौरा कार्यक्रम पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक सहित अन्य दिग्गज नेता 12 जुलाई रात को भोपाल से रवाना होंगे. सोमवार 13 जुलाई को सुबह 8 बजे दतिया पहुंचेंगे और मां पीतांबरा शक्ति पीठ के दर्शन कर कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर शुरु होगा. बैठकों के बाद सभी नेतागण सुबह 10 बजे दतिया जिले की भांडेर विधानसभा, 2 बजे ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा और शाम 6 बजे शिवपुरी की करेरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

नेता शिवपुरी में रात रुकेंगे. सभी नेता दूसरे दिन 14 जुलाई को सुबह 9 बजे शिवपुरी से रवाना होंगे और सुबह 10 बजे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. पोहरी से रवाना होकर शाम 4 बजे गुना की विधानसभा बम्होरी पहुंचेंगे और वहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

भोपाल। कोरोना महामारी के बीच हो रहे उपचुनाव में प्रचार का तरीका बदल गया है. कांग्रेस भी अब एक नए तरीके से उपचुनाव में प्रचार करेगी. कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक बस में सवार होकर चुनाव वाले क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पहला दौरा ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों पर होगा. कांग्रेस इस दौरे की शुरुआत दतिया के प्रसिद्ध मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन करे साथ करेगी.

चुनावी शंखनाद

कांग्रेस इस चुनावी रणनीति के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगी. कांग्रेस के पदाधिकारियों का एक दल 13 और 14 जुलाई को भांडेर, डबरा, करेरा, पोहरी और बमोरी विधानसभा क्षेत्रों का संयुक्त दौरा कर इन विधानसभा क्षेत्रों के जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, मंडल सैक्टर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक लेंगे. बैठक में आगामी चुनाव की रणनीति, विभिन्न मुद्दों और स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस संगठन से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त दौरा कार्यक्रम पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक सहित अन्य दिग्गज नेता 12 जुलाई रात को भोपाल से रवाना होंगे. सोमवार 13 जुलाई को सुबह 8 बजे दतिया पहुंचेंगे और मां पीतांबरा शक्ति पीठ के दर्शन कर कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर शुरु होगा. बैठकों के बाद सभी नेतागण सुबह 10 बजे दतिया जिले की भांडेर विधानसभा, 2 बजे ग्वालियर जिले की डबरा विधानसभा और शाम 6 बजे शिवपुरी की करेरा विधानसभा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

नेता शिवपुरी में रात रुकेंगे. सभी नेता दूसरे दिन 14 जुलाई को सुबह 9 बजे शिवपुरी से रवाना होंगे और सुबह 10 बजे पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. पोहरी से रवाना होकर शाम 4 बजे गुना की विधानसभा बम्होरी पहुंचेंगे और वहां पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.