ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ, कहा- 'मेरा सीएम मेरे प्रदेश की शान है', जानिए क्या है पूरा मामला - भोपाल

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज की तारीफ की. जीतू पटवारी ने कहा कि मेरा सीएम मेरे प्रदेश की शान है, भले ही वो दूसरी पार्टी का है, लेकिन बीजेपी के नेता श्रेय लेने की राजनीति में सीएम की छवि धूमिल करने में जुटे हुए हैं.

जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ
जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 4:45 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रमुख पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि श्रेय की राजनीति के चक्कर में भाजपा के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनादर कर रहे हैं. पटवारी ने खाद संकट के मामले में सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया.

जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ

जीतू पटवारी ने की सीएम की तारीफ

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में इन दिनों भाजपा नेताओं के बीच श्रेय लेने की राजनीति चल रही है. पहले वैक्सीन और रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर श्रेय लिया जा रहा था और अब खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने में लगे हैं. पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद है और वह मध्य प्रदेश की शान है उन्हें इस बारे में ध्यान देना चाहिए.

Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

किसानों की आय नहीं हुई दोगुनी

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया गया था लेकिन अब किसानों की खेती की लागत दोगुनी हो गई है और आमदनी आधी हो गई है. पटवारी ने खाद और यूरिया के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र का दावा है छह लाख मीट्रिक टन यूरिया मध्य प्रदेश को चाहिए और अभी तक केवल 2,49,000 मीट्रिक टन खाद ही मिला है. पटवारी ने कहा कि यूरिया का कोटा निजी क्षेत्र को बढ़ाने से यह समस्या हुई है सरकार के लिए उपचुनाव प्राथमिकता में थे किसान नहीं. प्रदेश के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री के जिले में ही हालत बदतर है.

पेट्रोल-डीजल पर लगा टैक्स हो माफ

जीतू पटवारी ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को माफ किया जाए. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण किसानों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, यदि सरकार सही में किसान हितैषी है, तो उसे पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को माफ करना चाहिए. यदि ऐसा नहीं कर सकते तो किसानों को पेट्रोल और डीजल पर सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए.

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और मीडिया विभाग के प्रमुख पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर कई आरोप लगाए. जीतू पटवारी ने कहा कि श्रेय की राजनीति के चक्कर में भाजपा के नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अनादर कर रहे हैं. पटवारी ने खाद संकट के मामले में सरकार पर झूठे आंकड़े पेश करने का आरोप भी लगाया.

जीतू पटवारी ने की सीएम शिवराज की तारीफ

जीतू पटवारी ने की सीएम की तारीफ

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में इन दिनों भाजपा नेताओं के बीच श्रेय लेने की राजनीति चल रही है. पहले वैक्सीन और रेमडेसीविर इंजेक्शन को लेकर श्रेय लिया जा रहा था और अब खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर भाजपा नेताओं में श्रेय लेने की होड़ मची हुई है. पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता मुख्यमंत्री पद की गरिमा को गिराने में लगे हैं. पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री संवैधानिक पद है और वह मध्य प्रदेश की शान है उन्हें इस बारे में ध्यान देना चाहिए.

Exclusive Jitu Patwari: मोदी वसूली केंद्र कर देना चाहिए पेट्रोल पंप का नाम- जीतू पटवारी

किसानों की आय नहीं हुई दोगुनी

जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने का दावा किया गया था लेकिन अब किसानों की खेती की लागत दोगुनी हो गई है और आमदनी आधी हो गई है. पटवारी ने खाद और यूरिया के आंकड़ों पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र का दावा है छह लाख मीट्रिक टन यूरिया मध्य प्रदेश को चाहिए और अभी तक केवल 2,49,000 मीट्रिक टन खाद ही मिला है. पटवारी ने कहा कि यूरिया का कोटा निजी क्षेत्र को बढ़ाने से यह समस्या हुई है सरकार के लिए उपचुनाव प्राथमिकता में थे किसान नहीं. प्रदेश के सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री के जिले में ही हालत बदतर है.

पेट्रोल-डीजल पर लगा टैक्स हो माफ

जीतू पटवारी ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स को माफ किया जाए. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण किसानों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, यदि सरकार सही में किसान हितैषी है, तो उसे पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को माफ करना चाहिए. यदि ऐसा नहीं कर सकते तो किसानों को पेट्रोल और डीजल पर सरकार को सब्सिडी देनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.