भोपाल। मोदी सरकार द्वारा आज राज्यसभा में UAPA एक्ट 1967 में संशोधन विधेयक बिल पास हो गया है. राज्यसभा में विपक्ष की मांगों को दरकिनार करते हुए यह विधेयक पारित हुआ. वहीं कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि यह विधेयक पारित होना बीजेपी के तानाशाही पूर्ण रवैया का एक उदाहरण है.
कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि जिस तरह विपक्ष की मांगों को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार ने विधेयक पारित कराया है, उससे साफ होता है कि केंद्र सरकार इस विधेयक का दुरूपयोग करेगी. प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा है कि यह केंद्र सरकार की बीजेपी सरकार के तानाशाही रवैया का एक उदाहरण है.इसका निश्चित तौर पर दुरूपयोग किया जाएगा.
अजय सिंह यादव का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को शक के आधार पर आतंकी घोषित कर दिया जाएगा. बिना किसी प्रमाण के उस पर एनआईए की कार्रवाई हो जाएगी. उसकी सारी संपत्ति सीज हो सकती है. उस व्यक्ति को आतंकी की तरह जेल में डाल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कानून है जिसका दुरुपयोग किया जाएगा. इसको केंद्र सरकार ने विपक्ष की मांगों को दरकिनार करते हुए पारित कराया है. जबकि यह नहीं होना चाहिए था.
बता दें राज्यसभा में UAPA एक्ट 1967 में संशोधन विधेयक बिल पास हो गया है. वोटिंग में प्रस्ताव के पक्ष में 147 वोट पड़े जबकि विरोध में सिर्फ 42 वोट ही मिले. इस बिल के द्वारा NIA को ज्यादा अधिकार देकर जांच के आधार पर संगठन के साथ किसी व्यक्ति को आतंकी घोषित कर सकते हैं. UAPA बिल में जिस व्यक्ति को आतंकी घोषित किया जाएगा, उसकी संपत्ति जब्त करने और यात्राएं करने पर रोक लगा दी जाएगी.