भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर और भोपाल में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है क्योंकि जिस दौर में कोरोना वायरस रोकने के लिए एयरपोर्ट को लॉकडाउन करना था. उस समय बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर कमलनाथ सरकार गिराने की साजिश में जुटी थी. जिसे कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट ले जाने की तैयारी में है.
जीतू पटवारी ने दावा किया कि वायरल ऑडियो में शिवराज सिंह चौहान कहते पाए गए हैं कि उन्हें मध्य प्रदेश सरकार गिराने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से निर्देश मिले थे, इसलिए ये बात प्रमाणित हो गई है कि भाजपा नेतृत्व षड्यंत्र करके कमलनाथ सरकार गिराने के साथ ही प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए भी जिम्मेदार हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इंदौर कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 8वें स्थान पर है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 77 दिन बाद इंदौर आकर न तो मृतकों के परिजनों से मिले, और न ही उन्होंने कोरोना के खिलाफ कोई रणनीति तय की है. लिहाजा मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता उन्हें उपचुनाव में भारी पड़ेगी. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कांग्रेस 25 लाख मास्क घर-घर बांटेगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और संक्रमण से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएगी.