भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के करदाताओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान की नई व्यवस्था का स्वागत करते हुए कहा, इस व्यवस्था से नागरिकों के साथ ही देश भी सशक्त होगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान की नई व्यवस्था के माध्यम से देशवासियों को सशक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था से नागरिकों के साथ देश भी सशक्त होगा. ऐसे अभिनव प्रयासों से आत्मनिर्भर भारत का सपना जल्द साकार होगा.'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान में जनसाधारण के साथ उच्च आय वर्ग को भी सुखद अनुभूति होगी. अब विवाद से विश्वास जैसी योजना से ज्यादातर मामले सहज ही सुलझ जायेंगे.'
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'वो नरेंद्र मोदी के इस नये टैक्स सिस्टम के शुभारंभ के लिए अभिनंदन करते हैं. आम आदमी को जहां पांच लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं देना है, तो वहीं बाकी स्लैब में पहले की तुलना में काफी राहत हुई है. देश इस नई व्यवस्था का स्वागत करता है.'