ETV Bharat / state

CM Shivraj Wealth: शिवराज की संपत्ति बीते 5 साल में घटी, पत्नी साधना सिंह की बढ़ी, यहां देखे- विगत 20 साल में कहां से कितनी कमाई - सीएम शिवराज की संपत्ति का लेखा जोखा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुल संपत्ति पिछले 5 सालों में 97 लाख बढ़ गई. हालांकि सीएम शिवराज की व्यक्तिगत संपत्ति 4.90 लाख घटी है. वहीं, सीएम की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति 1.01 करोड़ बढ़ गई. शिवराज सिंह चौहान करीब 18 साल से मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले वह 5 बार लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं. सीएम शिवराज की संपत्ति साल 2004 से लेकर अब तक 58.14 लाख से बढ़कर 8 करोड़ 63 लाख रुपए हो गई है. CM Shivraj Wealth

CM Shivraj Wealth
शिवराज की संपत्ति बीते 5 साल में घटी, पत्नी साधना की बढ़ी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 1:15 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज की संपत्ति में पिछले 5 सालों में कुल 12.66 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. यानी करीब 97 लाख रुपए की संपत्ति बढ़ी है. वहीं, सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में एक करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. इस प्रकार उनके नाम 5.41 करोड़ रुपए की संपत्ति है. CM Shivraj Wealth

यह है सीएम शिवराज की संपत्ति का लेखा-जोखा :

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 की विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 3.26 करोड रुपए बताई थी, वहीं इस बार दाखिल किए गए अपने नामांकन में पेश शपथ-पत्र के हिसाब से अब उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 3.21 करोड़ रुपए है. यानी 2018 के मुकाबले उनकी संपत्ति घटी है.
  • सीएम शिवराज की चल संपत्ति 2018 में 43 लाख 20 हजार रुपए थी, जो अब एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा हो गई है.
  • उनके पास हाथ में नगदी 1 लाख 15 हजार, 96 ग्राम सोने की ज्वैलरी, बैंकों में 92.79 लाख जमा है.
  • विरासत में मिली पैतृक कृषि भूमि सहित 2.83 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति उनके पास मौजूद है.

पत्नी साधना सिंह की संपत्ति का ब्यौरा :

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में एक करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. उनकी कुल संपत्ति 5.41 करोड रुपए है.
  • साधना सिंह की चल संपत्ति एक करोड़ नौ लाख रुपए है. उनके पास कैश रकम 1.10 लाख रुपए है.
  • साधना सिंह के पास 535 ग्राम की सोने की ज्वैलरी और बैंकों में 71 लाख 87 हजार जमा है.
  • साधना सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 4.32 करोड़ रुपए की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कर्जदार भी हैं सीएम शिवराज : भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई हो लेकिन वे बैंक के कर्जदार भी हैं. शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह पर कोऑपरेटिव बैंक और अन्य बैंकों की 66 लाख से ज्यादा की देनदारी है. साल 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह को भागीदारी फर्म साधना सुंदर डेयरी में 30% का शेयरहोल्डर दिखाया था, लेकिन अब वे इस फर्म में भागीदार नहीं है. शपथ-पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने अपनी संपत्ति में दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह का ब्यौरा नहीं दिखाया है. सीएम शिवराज ने आखिरी बार 2013 में दोनों बेटों को खुद पर आश्रित बताया था. CM Shivraj Wealth

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव आयोग को दिए गए एफिडेविट के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज की संपत्ति में पिछले 5 सालों में कुल 12.66 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. यानी करीब 97 लाख रुपए की संपत्ति बढ़ी है. वहीं, सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में एक करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. इस प्रकार उनके नाम 5.41 करोड़ रुपए की संपत्ति है. CM Shivraj Wealth

यह है सीएम शिवराज की संपत्ति का लेखा-जोखा :

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2018 की विधानसभा चुनाव में अपनी संपत्ति 3.26 करोड रुपए बताई थी, वहीं इस बार दाखिल किए गए अपने नामांकन में पेश शपथ-पत्र के हिसाब से अब उनकी व्यक्तिगत संपत्ति 3.21 करोड़ रुपए है. यानी 2018 के मुकाबले उनकी संपत्ति घटी है.
  • सीएम शिवराज की चल संपत्ति 2018 में 43 लाख 20 हजार रुपए थी, जो अब एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा हो गई है.
  • उनके पास हाथ में नगदी 1 लाख 15 हजार, 96 ग्राम सोने की ज्वैलरी, बैंकों में 92.79 लाख जमा है.
  • विरासत में मिली पैतृक कृषि भूमि सहित 2.83 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति उनके पास मौजूद है.

पत्नी साधना सिंह की संपत्ति का ब्यौरा :

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की संपत्ति में एक करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. उनकी कुल संपत्ति 5.41 करोड रुपए है.
  • साधना सिंह की चल संपत्ति एक करोड़ नौ लाख रुपए है. उनके पास कैश रकम 1.10 लाख रुपए है.
  • साधना सिंह के पास 535 ग्राम की सोने की ज्वैलरी और बैंकों में 71 लाख 87 हजार जमा है.
  • साधना सिंह के पास कुल अचल संपत्ति 4.32 करोड़ रुपए की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कर्जदार भी हैं सीएम शिवराज : भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कुल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई हो लेकिन वे बैंक के कर्जदार भी हैं. शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह पर कोऑपरेटिव बैंक और अन्य बैंकों की 66 लाख से ज्यादा की देनदारी है. साल 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह को भागीदारी फर्म साधना सुंदर डेयरी में 30% का शेयरहोल्डर दिखाया था, लेकिन अब वे इस फर्म में भागीदार नहीं है. शपथ-पत्र में शिवराज सिंह चौहान ने अपनी संपत्ति में दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल सिंह का ब्यौरा नहीं दिखाया है. सीएम शिवराज ने आखिरी बार 2013 में दोनों बेटों को खुद पर आश्रित बताया था. CM Shivraj Wealth

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.