ETV Bharat / state

कोरोना का रोना! CM की समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू पर मंथन - भोपाल नाइट कर्फ्यू

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम शिवराज ने आज देर शाम समीक्षा बैठक बुलाई. बैठक में नाइट कर्फ्यू लगाने पर मंथन किया गया.

CM review meeting
सीएम समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 10:57 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 603 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में 14 और15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया है.

प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

जनवरी माह के बाद मार्च माह में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है. इससे पहले 10 जनवरी को 620 मामले सामने आए थे, वहीं आज कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर शहर में सामने आए हैं. जहां 219 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 138 केस मिले हैं. 11 मार्च को 14,378 टेस्ट हुए, जिसमें से 603 नए मामले सामने आए हैं.

भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू की तैयारी ! इंदौर में कोरोना के UK स्ट्रेन के 6 संक्रमित मिले

सीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देर शाम मंत्रालय में समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया है. बैठक में तय किया गया है कि जिन जिलों में 10 या उससे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहां बाजारों में भीड़ को नियंत्रित किया जाए, इसके लिए दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तमाम गाइडलाइन भी जारी करने की बात की गई है.

8 मार्च से भोपाल, इंदौर में लगेगा नाइट कर्फ्यू!

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को दिए नई एसओपी जारी करने के निर्देश

सीएम शिवराज ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नई सूची जारी की जाए. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो भी सख्ती बरती जानी चाहिए. उस पर गृह विभाग जल्द गाइडलाइन जारी करे. मंत्रालय में आज हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित जिलों के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल हुए.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 603 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में 14 और15 मार्च से नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया है.

प्रदेश में फिर बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

जनवरी माह के बाद मार्च माह में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है. इससे पहले 10 जनवरी को 620 मामले सामने आए थे, वहीं आज कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा केस इंदौर शहर में सामने आए हैं. जहां 219 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राजधानी भोपाल में 138 केस मिले हैं. 11 मार्च को 14,378 टेस्ट हुए, जिसमें से 603 नए मामले सामने आए हैं.

भोपाल-इंदौर में नाइट कर्फ्यू की तैयारी ! इंदौर में कोरोना के UK स्ट्रेन के 6 संक्रमित मिले

सीएम ने बुलाई समीक्षा बैठक

कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज देर शाम मंत्रालय में समीक्षा बैठक बुलाई. जिसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया है. बैठक में तय किया गया है कि जिन जिलों में 10 या उससे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. वहां बाजारों में भीड़ को नियंत्रित किया जाए, इसके लिए दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए तमाम गाइडलाइन भी जारी करने की बात की गई है.

8 मार्च से भोपाल, इंदौर में लगेगा नाइट कर्फ्यू!

मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को दिए नई एसओपी जारी करने के निर्देश

सीएम शिवराज ने गृह विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए नई सूची जारी की जाए. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जो भी सख्ती बरती जानी चाहिए. उस पर गृह विभाग जल्द गाइडलाइन जारी करे. मंत्रालय में आज हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, डीजीपी विवेक जौहरी सहित जिलों के प्रभारी अधिकारी प्रमुख सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक में शामिल हुए.

Last Updated : Mar 12, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.