ETV Bharat / state

अवैध खनन को लेकर CM सख्त, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - कलेक्टर-कमिश्रर को सीएम की फटकार

प्रेस कांफ्रेंस में सीएम ने अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर अधिकारियों को चेताया है. सीएम ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

CM rebuked Collector Commissione
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 7:07 PM IST

भोपाल। मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे रेत ठेकेदारों से सीधे बात कर जमीनी फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि वैध काम करने वाले रेत कारोबारियों की मदद करें और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.

Virtual meeting
वर्चुअल मीटिंग

धान खरीदी में कई कलेक्टर को चेताया

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान धान खरीदी पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन जिलों में परिवहन की गति धीमी चलने को लेकर नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली, दतिया, बालाघाट, कटनी, मंडला, रीवा और जबलपुर जिलों से खरीदी में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. सीएम ने कहा कई खरीदी केन्द्रों पर तुलाई के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी मिल रही है, जिला कलेक्टर्स इस पर तत्काल ध्यान दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर्स समझ लें, सरकार किसानों के लिए है. सीएम ने धान को सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी कैंप बनाने के निर्देश भी दिए.

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में भोपाल-इंदौर को मिली तारीफ

प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर भोपाल, इंदौर, खरगौर, पन्ना जिलों के पुलिस अधिकारियों की पुलिस ने पीठ थपथपाई है. मुख्ममंत्री ने कहा कि सनिश्चित करने के बाद ही भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें. किसी बेकसूर को नुकसान नहीं होना चाहिए. कब्जा हटाने के लिए खाली हुई जगह को लेकर बेहतर प्लानिंग करें. बैठक में बताया गया कि चिटफंड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 825 करोड़ की राशि निवेशकों को मिल चुकी है.

रेत के नाम पर न हो अवैध वसूली

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत के नाम पर अवैध वसूली सख्ती से बंद होनी चाहिए. सरकारी खजाने में पैसे देकर रेत का ठेका लेने वालों को जिले के सभी अधिकारी संरक्षण दें. अवैध परिवहन और उत्खनन पर सख्ती से रोकें. वाहन जब्त नहीं, बल्कि उन्हें राजसात करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत के नाम पर अवैध वसूली करने वालों को सीधे बर्खास्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा वे सीधे रेत ठेकेदारों से बात कर जमीनी फीडबैक लूंगा.

भोपाल। मंत्रालय में कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध रेत खनन और परिवहन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वे रेत ठेकेदारों से सीधे बात कर जमीनी फीडबैक लेंगे. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि वैध काम करने वाले रेत कारोबारियों की मदद करें और अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें.

Virtual meeting
वर्चुअल मीटिंग

धान खरीदी में कई कलेक्टर को चेताया

कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान धान खरीदी पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने आधा दर्जन जिलों में परिवहन की गति धीमी चलने को लेकर नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरैना, ग्वालियर, सिंगरौली, दतिया, बालाघाट, कटनी, मंडला, रीवा और जबलपुर जिलों से खरीदी में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. सीएम ने कहा कई खरीदी केन्द्रों पर तुलाई के लिए पैसे मांगे जाने की शिकायतें भी मिल रही है, जिला कलेक्टर्स इस पर तत्काल ध्यान दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कलेक्टर्स समझ लें, सरकार किसानों के लिए है. सीएम ने धान को सुरक्षित रखने के लिए अस्थायी कैंप बनाने के निर्देश भी दिए.

भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में भोपाल-इंदौर को मिली तारीफ

प्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को लेकर भोपाल, इंदौर, खरगौर, पन्ना जिलों के पुलिस अधिकारियों की पुलिस ने पीठ थपथपाई है. मुख्ममंत्री ने कहा कि सनिश्चित करने के बाद ही भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करें. किसी बेकसूर को नुकसान नहीं होना चाहिए. कब्जा हटाने के लिए खाली हुई जगह को लेकर बेहतर प्लानिंग करें. बैठक में बताया गया कि चिटफंड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 825 करोड़ की राशि निवेशकों को मिल चुकी है.

रेत के नाम पर न हो अवैध वसूली

मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत के नाम पर अवैध वसूली सख्ती से बंद होनी चाहिए. सरकारी खजाने में पैसे देकर रेत का ठेका लेने वालों को जिले के सभी अधिकारी संरक्षण दें. अवैध परिवहन और उत्खनन पर सख्ती से रोकें. वाहन जब्त नहीं, बल्कि उन्हें राजसात करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि रेत के नाम पर अवैध वसूली करने वालों को सीधे बर्खास्त किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा वे सीधे रेत ठेकेदारों से बात कर जमीनी फीडबैक लूंगा.

Last Updated : Jan 4, 2021, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.