भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को बैरसिया में बनाए गए हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों का वर्चुअल लोकार्पण मिंटो हाल से किया. इसी कड़ी में बैरसिया विधानसभा में भी चार स्कूलों का लोकार्पण किया गया, जहां विधायक विष्णु खत्री क्षेत्र के रूनाहा और सूरजपुरा पहुंचे. इसके साथ ही रुनाहा में सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया, वही सूरजपुरा में निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी किया गया. विधायक के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया.
बता दें कि बैरसिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल नहीं होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को हायर एजुकेशन प्राप्त करने में असुविधा होती थी. जिसकी वजह से कई अपने बच्चों की पढ़ाई भी छुड़ा देते थे, जिसको लेकर विधायक विष्णु खत्री के प्रयासों से बैरसिया विधानसभा के दूरस्थ गांवों को भी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की सौगात मिल पाई है. जिससे ग्रामीणों में काफी खुशी है और ग्रामीणों ने विधायक का आतिशबाजी कर स्वागत सत्कार किया.