ETV Bharat / state

सीएम ने ली पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मनरेगा, प्लास्टिक वेस्ट से सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय समितियों के काम के लिए सरोहना की.

Chief Minister Shivraj Singh
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:20 AM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश भारत में पहले स्थान पर है. मध्य प्रदेश में इस वर्ष मनरेगा के अंतर्गत अभी तक 97 फीसदी ग्राम पंचायतों में 20 लाख 17 हज़ार से भी ज्यादा मजदूरों को प्रतिदिन नियोजित किया जा रहा है. यह आंकड़ा भारत में सर्वाधिक है. वहीं समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश अव्वल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को शुभकामनाएं भी दी.

महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है

ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़ा जाए. साथ ही स्व-सहायता समूह को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैंक पोर्टल पर प्रकरणों की प्रस्तुति और उनकी स्वीकृति की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है.

प्लास्टिक वेस्ट से सड़क निर्माण में भी एमपी अव्वल

मध्य प्रदेश ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट से सर्वाधिक लंबाई 7.5 हज़ार किलोमीटर के मार्ग निर्मित किए गए हैं. इस कार्य में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है. साथ ही ई-मार्ग पोर्टल के जरिए कार्यों के भुगतान में भी मध्य प्रदेश प्रथम रहा है. पोर्टल के जरिए मध्य प्रदेश के ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के 2370 कार्यों में से 2166 कार्यों का भुगतान प्रारंभ किया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ अच्छा काम

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी मध्यप्रदेश में काफी अच्छा काम हुआ है. इस योजना में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है मध्य प्रदेश में 23 लाख 63 हज़ार 777 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 17 लाख 59 हज़ार 675 आवास पूरे कर लिए गए हैं.

दीनदयाल अंत्योदय समितियों को सक्रिय करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर दीनदयाल अंत्योदय समितियों को सक्रिय किया जाए इनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैर राजनीतिक व्यक्तियों को भी शामिल किया जाए.

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मनरेगा के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश भारत में पहले स्थान पर है. मध्य प्रदेश में इस वर्ष मनरेगा के अंतर्गत अभी तक 97 फीसदी ग्राम पंचायतों में 20 लाख 17 हज़ार से भी ज्यादा मजदूरों को प्रतिदिन नियोजित किया जा रहा है. यह आंकड़ा भारत में सर्वाधिक है. वहीं समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्रियान्वयन में भी मध्यप्रदेश अव्वल है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस उपलब्धि के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को शुभकामनाएं भी दी.

महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है

ग्रामीण एवं पंचायत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि महिलाओं का सशक्तिकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को स्व-सहायता समूह से जोड़ा जाए. साथ ही स्व-सहायता समूह को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बैंक पोर्टल पर प्रकरणों की प्रस्तुति और उनकी स्वीकृति की दृष्टि से भी मध्य प्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है.

प्लास्टिक वेस्ट से सड़क निर्माण में भी एमपी अव्वल

मध्य प्रदेश ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रीन टेक्नोलॉजी के अंतर्गत प्लास्टिक वेस्ट से सर्वाधिक लंबाई 7.5 हज़ार किलोमीटर के मार्ग निर्मित किए गए हैं. इस कार्य में भी मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रथम रहा है. साथ ही ई-मार्ग पोर्टल के जरिए कार्यों के भुगतान में भी मध्य प्रदेश प्रथम रहा है. पोर्टल के जरिए मध्य प्रदेश के ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के 2370 कार्यों में से 2166 कार्यों का भुगतान प्रारंभ किया गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना में हुआ अच्छा काम

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी मध्यप्रदेश में काफी अच्छा काम हुआ है. इस योजना में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है मध्य प्रदेश में 23 लाख 63 हज़ार 777 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 17 लाख 59 हज़ार 675 आवास पूरे कर लिए गए हैं.

दीनदयाल अंत्योदय समितियों को सक्रिय करें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर दीनदयाल अंत्योदय समितियों को सक्रिय किया जाए इनमें सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैर राजनीतिक व्यक्तियों को भी शामिल किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.