भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 से 24 जनवरी तक दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के 15 शीर्ष उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इसमें आईटी, दवा, ऑटोमोबाइल्स और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के सीईओ शामिल होंगे. प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सीएम कमलनाथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे. इस दौरान मुख्य सचिव एस आर मोहंती और प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहेगा.
इनमें मुख्य रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी हेवलेट पैकार्ड एंटरप्राइजेस डिवीजन के अध्यक्ष और सीईओ एंटोनियो नेरी, दवा उत्पादों की विशेषज्ञ कंपनी नोवो नॉर्डिस्क के अध्यक्ष और सीईओ फार्सगार्ड जोर्गेनसेन, प्रॉक्टर एंड गैंबल के एशिया पैसिफिक मध्यपूर्व अफ्रीका के अध्यक्ष मंगेशवरन सुरंजन, महिंद्रा ग्रुप के पवन कुमार गोयनका, दुबई स्थित वीपीएस हेल्थकेयर ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. शमशीर वयलिल और विप्रो के सीईओ और प्रबंध निदेशक अबीदाली नीमचवाला शामिल हैं.
प्रदेश में निवेश के लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
मध्यप्रदेश पिछले एक साल में रियल एस्टेट पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य बना है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, नए हेरीटेज होटलों का पंजीकरण और स्टाम्प ड्यूटी रियायत के साथ ही लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम औद्योगिक ईकाईयों में से निर्यातक ईकाईयों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. निवेश को आकर्षित करने के लिए निवेश नीतियों में दस से अधिक संशोधन पिछले एक साल में किए गए हैं. इससे प्रदेश की आर्थिक दर में वृद्धि और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
प्रदेश सरकार ने निवेश को किया प्रोत्साहित
राज्य सरकार ने एक वर्ष में प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन इंडस्ट्रियलाइजेशन, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, हाई एंड मैन्यूफैक्चरिंग के लिए शोध एवं अनुसंधान, रियल एस्टेट, खनन क्षेत्र, एम.एस.एम.ई. विकास नीति एवं पर्यटन सहित निवेश की संभावना वाले क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रियायत और प्रोत्साहित करने वाले निर्णय लिए हैं.