भोपाल। राजधानी के ऐतिहासिक नीलम पार्क में कोचिंग एसोसिएशन एंड टीचर वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले 60 से ज्यादा कोचिंग संचालकों ने शांति पूर्ण रूप से कोचिंग खुलवाने में हो रही देरी को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुख्य रूप से मांग की है कि जब स्कूल खुले जा रहे हैं और अन्य संसाधनों को खोला जा रहा है तो इस स्थिति में कोचिंग संस्थानों को क्यों बंद रखा जा रहा है. उन्हें भी खोलने की राज्य सरकार इजाजत दे.
एसोसिएशन के सचिव मशकूर खान ने कहा कि पिछले 6 महीने से कोचिंग बंद है. एक बड़ा समूह जिसकी रोटी रोजी का इंतजाम कोचिंग चलाकर होता है. ऐसे में उन का भरण भरण पोषण का साधन नहीं हो पा रहा है. सरकार की ओर से शिक्षक समाज पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसलिए कोचिंग एसोसिएशन एंड टीचर वेलफेयर सोसाइटी ने कैंडल मार्च के जरिए अपना विरोध प्रदर्शन कराया है.
कोचिंग खुलवाने की मांग करने वालों में मुख्य रूप से कोचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर शर्मा, एसोसिएशन के सचिव मशकूर खान समेत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.