ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट-2021 को बताया ऐतिहासिक - बजट 2021 22

Budget 2021-22
आम बजट
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Feb 1, 2021, 7:39 PM IST

19:38 February 01

निराशाजनक बजट हैः कमलनाथ

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय बजट पर निराशा जताई है.
  • कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को नहीं मिली राहत
  • किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है.
  • केंद्र सरकार किसानों से झूठे वादों कर गुमराह करने का काम कर रही है.
  • युवा वर्ग के रोजगार को लेकर इस बजट में कुछ नहीं है. 

18:44 February 01

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट-2021 को बताया ऐतिहासिक

  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि सुधार बिलों की दृष्टि से जिन लोगों के मन में आशंकाएं हैं वो इस बजट से दूर हो जाएंगी.
  • इस बजट में MSP के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है.
  • APMC को सशक्त बनाने की दृष्टि से भी सरकार ने ध्यान रखा है.
  • इस बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये का ऋण किसानों को मिलेगा.
  • बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े हो सकेंगे.
  • इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्टर फंड में APMC को शामिल किया गया है.

18:13 February 01

नहीं बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दामः प्रकाश जावड़ेकर

Tweet
ट्वीट
  • डीजल-पेट्रोल पर लगे एग्री सेस को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सफाई.
  • पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
  • ग्राहकों पर इसका भार नहीं आएगा.

16:04 February 01

'ये सिर्फ पॉलिटिकल और चुनावी जुमलों वाला बजट'

पूर्व मंत्री तरूण भनोत ने बजट-2021 को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना.

  • युवाओं के रोजगार के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं.
  • आम जनता के लिए कोई राहत नहीं.
  • बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ाना चाहिए था.
  • किसानों को भी कोई राहत नहीं मिली है.
  • महंगाई बढ़ रही है.
  • ये सिर्फ पॉलिटिकल बजट है.
  • मोदी-सरकार सिर्फ इलेक्शन मोड में रहती है.
  • चुनावी जुमलों का बजट है.

13:33 February 01

सिंधिया ने की बजट की तारीफ

Scindia's tweet
सिंधिया का ट्वीट
  • बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट की तारीफ की.
  • सिंधिया ने ट्वीट किया अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बजट

13:32 February 01

मोबाइल और चार्जर होगा महंगा

Budget 2021-22
मोबाइल होगा महंगा

मोबाइल और चार्जर होगा महंगा

13:32 February 01

100 नए शहर गैस वितरण में जोड़े जाएंगे

Budget 2021-22
बजट

100 नए शहर गैस वितरण में जोड़े जाएंगे

12:54 February 01

परिवहन बजट

Budget 2021-22
परिवहन को बजट

परिवहन मंत्रालय को रोड प्रोजेक्ट के लिए 1.18 लाख करोड़ का बजट

12:46 February 01

बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए योजना

Budget 2021-22
सरकार लाई नई योजना

बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार की नई योजना

12:45 February 01

FDI अब होगा 74 फीसदी

Budget 2021-22
टैक्स
  • बीमा क्षेत्र में FDI अब होगा 74 फीसदी

12:25 February 01

100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे

Budget 2021-22
एजुकेशन बजट

एजुकेशन बजट में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.

12:25 February 01

रेल बजट

Budget 2021-22
रेल बजट

बजट में सरकार ने रेल के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ दिए.

12:15 February 01

फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी

Budget 2021-22
कृषि बजट

कृषि बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी

12:09 February 01

हेल्थ बजट

हेल्थ बजट

सरकार ने वैक्सीन के लिए 35, 000 करोड़ रुपए दिए.

11:38 February 01

मंत्रालय में सीएम सुन रहे बजट भाषण

TWEET OF CM
सीएम का ट्वीट

सीएम शिवराज मंत्रालय में उच्च अधिकारियों के साथ बजट भाषण सुन रहे हैं. 

11:07 February 01

यह बजट मुश्किल हालात में आया

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा यह बजट मुश्किल हालात में आया
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज से होगा सुधार
  • सरकार ने आत्मनिर्भरता के लिए दिया पैकेज

11:06 February 01

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

11:00 February 01

भोपाल वासियों बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

बजट से उम्मीदें

भोपाल वासियों बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें.

11:00 February 01

जबलपुर वासियों की बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

जबलपुर वासियों की उम्मीदें

जबलपुर वासियों की बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

10:39 February 01

इंदौर वासियों की उम्मीद

इंदौर वासियों की उम्मीदें

बजट 2021-22 से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदे हैं.

जानते हैं इंदौर वासियों की इस इस बजट से क्या उम्मीदे हैं?

10:33 February 01

जीतू पटवारी को पीएम पर तंज

JITU
जीतू पटवारी का ट्वीट
  • आज केंद्र सरकार के पेश होने वाले बजट से पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
  • जीतू ने ट्वीट किया आज पीएम मोदी सरकार का 7वां बजट है.
  • पहले बजट से 2 करोड़ रोजगार
  • दूसरे बजट से नोटबंदी
  • तीसरे बजट से जीएसटी
  • चौथे बजट से जीडीपी 2 अंकों की
  • पांचवें बजट से 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था
  • छठे बजट से किसानों की आय दोगुनी
  • आज 7वां बजट हैं. ! हे ! ईश्वर, सरकार को सद्बुद्धि दें.

10:03 February 01

बजट 2021

आज देश का आम बजट पेश होगा. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद करीब 11 बजे भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रखेंगी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को इस बजट में राहत मिल सकती है. वहीं इस बजट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीदें हैं.

19:38 February 01

निराशाजनक बजट हैः कमलनाथ

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्रीय बजट पर निराशा जताई है.
  • कोरोना महामारी में ध्वस्त अर्थव्यवस्था को देखते हुए आमजन को नहीं मिली राहत
  • किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं है.
  • केंद्र सरकार किसानों से झूठे वादों कर गुमराह करने का काम कर रही है.
  • युवा वर्ग के रोजगार को लेकर इस बजट में कुछ नहीं है. 

18:44 February 01

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट-2021 को बताया ऐतिहासिक

  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि सुधार बिलों की दृष्टि से जिन लोगों के मन में आशंकाएं हैं वो इस बजट से दूर हो जाएंगी.
  • इस बजट में MSP के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की है.
  • APMC को सशक्त बनाने की दृष्टि से भी सरकार ने ध्यान रखा है.
  • इस बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये का ऋण किसानों को मिलेगा.
  • बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर खड़े हो सकेंगे.
  • इसके लिए 1 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्टर फंड में APMC को शामिल किया गया है.

18:13 February 01

नहीं बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दामः प्रकाश जावड़ेकर

Tweet
ट्वीट
  • डीजल-पेट्रोल पर लगे एग्री सेस को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की सफाई.
  • पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.
  • ग्राहकों पर इसका भार नहीं आएगा.

16:04 February 01

'ये सिर्फ पॉलिटिकल और चुनावी जुमलों वाला बजट'

पूर्व मंत्री तरूण भनोत ने बजट-2021 को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना.

  • युवाओं के रोजगार के लिए बजट में कोई चर्चा नहीं.
  • आम जनता के लिए कोई राहत नहीं.
  • बैंक एफडी पर ब्याज बढ़ाना चाहिए था.
  • किसानों को भी कोई राहत नहीं मिली है.
  • महंगाई बढ़ रही है.
  • ये सिर्फ पॉलिटिकल बजट है.
  • मोदी-सरकार सिर्फ इलेक्शन मोड में रहती है.
  • चुनावी जुमलों का बजट है.

13:33 February 01

सिंधिया ने की बजट की तारीफ

Scindia's tweet
सिंधिया का ट्वीट
  • बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बजट की तारीफ की.
  • सिंधिया ने ट्वीट किया अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने वाला बजट

13:32 February 01

मोबाइल और चार्जर होगा महंगा

Budget 2021-22
मोबाइल होगा महंगा

मोबाइल और चार्जर होगा महंगा

13:32 February 01

100 नए शहर गैस वितरण में जोड़े जाएंगे

Budget 2021-22
बजट

100 नए शहर गैस वितरण में जोड़े जाएंगे

12:54 February 01

परिवहन बजट

Budget 2021-22
परिवहन को बजट

परिवहन मंत्रालय को रोड प्रोजेक्ट के लिए 1.18 लाख करोड़ का बजट

12:46 February 01

बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए योजना

Budget 2021-22
सरकार लाई नई योजना

बिजली क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार की नई योजना

12:45 February 01

FDI अब होगा 74 फीसदी

Budget 2021-22
टैक्स
  • बीमा क्षेत्र में FDI अब होगा 74 फीसदी

12:25 February 01

100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे

Budget 2021-22
एजुकेशन बजट

एजुकेशन बजट में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे.

12:25 February 01

रेल बजट

Budget 2021-22
रेल बजट

बजट में सरकार ने रेल के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ दिए.

12:15 February 01

फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी

Budget 2021-22
कृषि बजट

कृषि बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा दाल, गेंहू, धान समेत अन्य फसलों की बढ़ाई गई एमएसपी

12:09 February 01

हेल्थ बजट

हेल्थ बजट

सरकार ने वैक्सीन के लिए 35, 000 करोड़ रुपए दिए.

11:38 February 01

मंत्रालय में सीएम सुन रहे बजट भाषण

TWEET OF CM
सीएम का ट्वीट

सीएम शिवराज मंत्रालय में उच्च अधिकारियों के साथ बजट भाषण सुन रहे हैं. 

11:07 February 01

यह बजट मुश्किल हालात में आया

  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा यह बजट मुश्किल हालात में आया
  • आत्मनिर्भर भारत पैकेज से होगा सुधार
  • सरकार ने आत्मनिर्भरता के लिए दिया पैकेज

11:06 February 01

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

11:00 February 01

भोपाल वासियों बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

बजट से उम्मीदें

भोपाल वासियों बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें.

11:00 February 01

जबलपुर वासियों की बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

जबलपुर वासियों की उम्मीदें

जबलपुर वासियों की बजट को लेकर क्या हैं उम्मीदें

10:39 February 01

इंदौर वासियों की उम्मीद

इंदौर वासियों की उम्मीदें

बजट 2021-22 से हर वर्ग को बड़ी उम्मीदे हैं.

जानते हैं इंदौर वासियों की इस इस बजट से क्या उम्मीदे हैं?

10:33 February 01

जीतू पटवारी को पीएम पर तंज

JITU
जीतू पटवारी का ट्वीट
  • आज केंद्र सरकार के पेश होने वाले बजट से पहले पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
  • जीतू ने ट्वीट किया आज पीएम मोदी सरकार का 7वां बजट है.
  • पहले बजट से 2 करोड़ रोजगार
  • दूसरे बजट से नोटबंदी
  • तीसरे बजट से जीएसटी
  • चौथे बजट से जीडीपी 2 अंकों की
  • पांचवें बजट से 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था
  • छठे बजट से किसानों की आय दोगुनी
  • आज 7वां बजट हैं. ! हे ! ईश्वर, सरकार को सद्बुद्धि दें.

10:03 February 01

बजट 2021

आज देश का आम बजट पेश होगा. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद करीब 11 बजे भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रखेंगी. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को इस बजट में राहत मिल सकती है. वहीं इस बजट से कई वर्गों को बड़ी उम्मीदें हैं.

Last Updated : Feb 1, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.