भोपाल। राजधानी भोपाल की मुख्य जल प्रदाय व्यवस्था मुहैया कराने वाली कोलार पाइप लाइन की हालत बद से बदतर होती जा रही है. यही वजह है कि एक बार फिर कोलार पाइप लाइन में फूट गई. पाइप लाइन का ब्लास्ट इतना ज्यादा खतरनाक था कि आसपास से गुजर रही गाड़ियां भी इस ब्लास्ट के चलते हिल गई. पाइप लाइन में ब्लास्ट होने के बाद पानी का फुव्वारा दो किलोमीटर दूर से लोगों को साफ नजर आ रहा था.
मौके पर पहुंचा निगम अमला
कोलार की पाइप लाइन में ब्लास्ट किन कारणों से हुआ है यह अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन कोलार की जल प्रदाय व्यवस्था को फिलहाल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. ताकि ब्लास्टिंग के बाद बह रहे पानी का प्रवाह रोका जा सके. वहीं ब्लास्ट के बाद आसपास के क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति बन गई है. कोलार की पाइप लाइन में ब्लास्ट होने की सूचना के बाद पूर्व पार्षद और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंच चुके हैं.
5:30 के आसपास की घटना
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह घटनाक्रम देर शाम 5:30 के आसपास हुई. वहीं स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, साथ ही इस तरफ आने वाले ट्रैफिक को भी फिलहाल रोक दिया गया है. इसके साथ ही पाइपलाइन के ब्लास्ट वाले हिस्से की पहचान कर उसे सुधारा जा रहा है.