भोपाल। प्रदेश सरकार के साल 2020 के टारगेट को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि, 'कांग्रेस ने एक साल में प्रदेश का बंटाधार कर दिया है. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सेवाएं खत्म कर दी हैं. सरकार सिर्फ विकास के नाम पर फिजूलखर्ची करती है. शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षकों के विदेशी दौरे से प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं मिला, बल्कि करोड़ों रुपए फिजूल में खर्च कर दिए गए'.
बीजेपी का कहना है कि साल 2019 की विदाई के बाद प्रदेश सरकार 2020 का टारगेट बनाने का काम कर रही है. तो वहीं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के उस बयान पर भी बीजेपी ने हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'हम साल 2020 में स्वास्थ्य, शिक्षा और जनता को बेहतर सेवा देने का संकल्प लेकर काम करेंगे'. मंत्री शर्मा के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कहा है कि ये सरकार धरातल पर कुछ भी करती नजर नहीं आती. करोड़ों रुपए खर्च करके जिन शिक्षकों के दल को विदेश भेजा था, उसका लाभ प्रदेश के बच्चों को नहीं मिल पाया, इसके साथ ही अन्य विकास की योजना भी ठप पड़ी हुई हैं.