भोपाल। भाजपा युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा युवा मोर्चा का आरोप है कि कमलनाथ सरकार वचनपत्र में किए गए वादों को भूल गयी है. युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता देने की बात अब तक पूरी नहीं की गयी. जिससे युवा दुखी हैं और उनमें रोष है. जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वचन दिया था कि सरकार बनने के बाद बेरोजगारों को रोजगार भत्ता दिया जाएगा.
बीते दिन राजधानी भोपाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार के वचन पत्र की अर्थी भी निकाली. इस दौरान युवा मोर्चा ने कमलनाथ सरकार से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंने की मांग भी की.
युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे का आरोप है कि सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि सरकार का कहना था कि वे 4 हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देगी. अभिलाष पांडे ने चेतावनी दी है कि जब तक कमलनाथ सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देती तब तक वे युवाओं की लड़ाई लड़ते रहेंगे.