भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ लेने के करीब एक महीने बाद आज मिनी कैबिनेट का गठन हो गया, सादे समारोह में राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने पांच सदस्यों को मंत्री पद की शपथ दिलाई, जिसमें नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, मीना सिंह और सिंधिया खेमे के गोविंद सिंह राजपूत और तुलसीराम सिलावट शपथ ने मंत्री पद की शपथ ली.
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले कमल पटेल ने ईटीवी भारत से बात की, कमल पटेल ने कहा कि बीजेपी के अंदर सब कुछ बिन मांगे मिल जाता है. केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पता है किसको क्या देना.
वहीं सरकार चलने को लेकर कहा कि ये सरकार पूरी चलेगी कांग्रेस जैसी कोई भी विवाद की स्थिति नहीं बनेगी क्योंकि बीजेपी के अंदर विचारधारा सर्वोपरि है और शिवराज सिंह के साथ साढे़ सात करोड़ जनता है जो कमलनाथ के साथ नहीं थी.