भोपाल। प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए जो ट्वीट किया था, वो अब उनके ऊपर भारी पड़ता जा रहा है. जीतू पटवारी के ट्वीट के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में अब बीजेपी महिला मोर्चा ने भी जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसके तहत देर रात शहर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का पुतला जलाकर विरोध किया. साथ ही उन्हें पार्टी से बाहर करने की मांग भी की है.
बीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह का कहना है कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने जिस तरह का बयान जारी किया गया है, उससे कहीं न कहीं देश की महिलाओं का अपमान हुआ है. उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस की विकृत मानसिकता को देश के सामने उजागर किया है. यही वजह है कि महिला मोर्चा ने उनका पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया है. साथ ही मांग की है कि उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाला जाए. वरना इस तरह के विरोध प्रदर्शन प्रदेशभर में किए जाएंगे.
वहीं बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने इस मामले में कहा कि सत्ता से बाहर होने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जिस तरह का ट्वीट किया है, उससे उनकी बौखलाहट का पता चलता है. साथ ही कांग्रेस की मानसिकता को भी उन्होंने प्रकट किया है, जिसका बीजेपी विरोध करती है. उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं का ट्वीट करते हुए उन्होंने अपमान किया है, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी एक महिला ही है.
ये भी पढ़ें- जीतू के ट्वीट पर गरमाई एमपी की सियासत, मुख्यमंत्री ने कहा- कांग्रेस से निकालें सोनिया गांधी
बता दें, जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने तंज कसते हुए लिखा था कि एक पुत्र के चक्कर में पांच पुत्रियां पैदा हो गई. जिसमें उन्होंने नोटबंदी, GST, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी को पुत्रियां बताया था. साथ ही विकास को पुत्र बताया था. इस पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की, जिसके बाद आखिरकार उन्हें सफाई देनी पड़ी. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है, जिसे बीजेपी अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है. मैं अब भी कह रहा हूं कि 'विकास' का पूरे देश को इंतजार है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से हटाया विवादित ट्वीट, जताया दुख
हालांकि, जीतू पटवारी के ट्वीट के बाद लगातार हो रहे विरोध के चलते देर रात उन्होंने इस मामले को लेकर अपना खेद प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने जो ट्वीट किया था उसे भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है.