भोपाल। मध्य प्रदेश में जुलाई के अंत तक स्कूल-कॉलेजों को सरकार खोलने की तैयारी में है. उससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने सभी कलेक्टरों को जरूरी निर्देश दिया है. जिसके तहत अगले 6 दिन में स्कूल-कॉलेज से जुड़े सभी कर्मचारी और टीचिंग स्टाफ का वैक्सीनेशन कराना होगा. मुख्य सचिव का कहना है कि सभी का वैक्सीनेशन होना जरूरी है, ताकि किसी टीचर, ऑफिसर या कर्मचारी के संपर्क में आने से बच्चे संक्रमित न हों.
26 से 31 जुलाई तक अभियान
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस ने सभी कलेक्टर को जारी निर्देश में कहा कि जिला मुख्यालय और विकासखंड में मौजूद कॉलेज और आदर्श विद्यालयों का चयन कर 26 जुलाई से 31 जुलाई तक कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाए. इस अभियान में सभी सरकारी, प्राइवेट कॉलेजों और स्कूलों के टीचर्स और कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाना है.
MP में आज से शुरू हुआ गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन, पहले दिन दिखा उत्साह
अगले सोमवार से खोले जाने हैं स्कूल
मध्यप्रदेश में 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी. स्कूल खोलने के लिए सभी जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को फैसला लेने के अधिकार दिए गए हैं. हालांकि सरकार ने ये साफ कर दिया है कि जिन जिलों में कोरोना का एक भी केस है, वहां स्कूल नहीं खोले जाएंगे. परिजनों की सहमति भी जरूरी होगी. स्कूलों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ दो-दो दिन क्लासेस लगाने के निर्देश हैं. अगस्त से कॉलेज खुलेंगे.