भोपाल। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर बीजेपी ने प्रदेश भर में गांधी संकल्प यात्रा निकाली थी. जिसमें बीजेपी हाईकमान ने खास तौर पर सभी सांसदों को इस यात्रा को पूरा करने के निर्देश दिए थे. इस दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक दिन भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुई जिस पर कांग्रेस और बीजेपी की बयानबाजी जारी है.
कांग्रेस प्रवक्ता योगेंद्र परिहार कहना है कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा नाथूराम गोडसे को पूजती है इसलिए वो गांधी यात्रा में शामिल नहीं हुई. साथ ही उनका कहना है कि बीजेपी की ये यात्रा दिखावे की थी उन्हे गांधी जी से कोई मतलब नहीं है. हिंसा की विचारधारा रखने वाले लोग कैसे गांधी यात्रा में शामिल हो सकते हैं.
इस पर बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि साध्वी प्रज्ञा का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के वजह से वो इस यात्रा में शामिल नहीं हो पायी है. साथ ही बीजेपी प्रवक्ता का ये भी कहना है कि पर उन्होंने ये विश्वास दिया है कि वे गांधी मूल्यों को मानती है और आगे होने वाले कार्यक्रमों वे जरूर शामिल होंगी.
बता दें, बीजेपी की गांधी संकल्प यात्रा 2 अक्टूबर से शुरू होकर 11 नवंबर तक चली. इस दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक दिन भी इस यात्रा में शामिल नहीं हुई जबकि बीजेपी हाईकमान ने स्पष्ट रूप से इस यात्रा में सांसदों को शामिल होने और 150 किलोमीटर की यात्रा कर आम जनता से संपर्क साधने के निर्देश दिए थे.