भोपाल। राजधानी में बैंककर्मी के सनसनीखेज अपहरण के मामले का खुलासा हो गया है. बैंककर्मी के मामा अनुपम दास ने ही अपने 2 साथियों के साथ मिलकर भांजे के अपहरण (Bank worker kidnapping in Bhopal) की साजिश रची थी. अपहरण के बाद अनुपम दास के साथियों ने फरियादी के परिवार से 1 करोड़ की फिरौती मांगी और फिर बैंककर्मी को जंगल में घायल अवस्था में फेंक कर चले गए. मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.
मामा ने रची अपहरण की साजिश: राजधानी भोपाल के एक निजी बैंक के बैंककर्मी के अपहरण और 1 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में फरियादी का मामा ही मास्टरमाइंड निकला. बैंककर्मी के मामा अनुपम दास ने अपने दो साथी हंसराज और आदित्य के जरिए पहले बैंककर्मी का अपहरण करवाया फिर बैंककर्मी के मोबाइल से ही दोनों ने उसकी मां को कॉल कर 1 करोड़ की फिरौती की मांग की. इस के बाद दोनों बैंककर्मी को घायल अवस्था में जंगल में फेंक कर चले गए थे.
मामा ही निकला डकैती कांड का मुख्य आरोपी, जानें क्या है मामला
गुमराह करने के लिए थाने पहुंचा था आरोपी: आरोपियों का प्लान था की बैंककर्मी को फेंककर और फिरौती का पैसा लेकर फरार हो जायेंगे. लेकिन बैंककर्मी की मां एमपी नगर थाने पहुंची. सबसे बड़ी बात ये कि अपहरणकर्ता अनुपम दास भी परिवार के साथ थाने पहुंचा. ताकि किसी को शक न हो, लेकिन जब बैंककर्मी को अस्पताल में होश आया तो उसने अनुपम दास का नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस की लापरवाही आई सामने: जानकारी के अनुसार, बैंककर्मी के मामा अनुपम दास पर परिवार भरोसा करता था और मामा को ये पता था कि बैंककर्मी के नाम काफी प्रॉपर्टी है. अनुपम दास की गिरफ्तारी के बाद उसके साथी हंसराज और आदित्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. शुरुवात में एमपी नगर पुलिस की एक लापरवाही देखने को मिली, अपहरण का मामला दर्ज ना कर गुमशुदगी मामला दर्ज किया तो दूसरी ओर आरोपी भी डेढ़ घंटे तक बैंककर्मी को घायल अवस्था में कार से रातीबढ़ में घूमते रहे, हालांकि अब रातीबड़ पुलिस ही FIR दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.