भोपाल। भोपाल के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र के न्यू मिनाल रेसीडेंसी इलाके का ये मामला है. फायनेंस कंपनी में काम करने वाली महिला से सूदखोर 5 लाख के एवज में डेढ़ करोड़ की डिमांड कर रहा है. वहीं महिला अब तक 77 लाख रुपए दे चुकी है. बावजूद इसके सूदखोर रितेश पांडे बची रकम देने की डिमांड कर रहा है.पैसे नहीं देने पर पति और बच्चे को अगवा करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित महिला ने पति के साथ पुलिस के पास पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी.
सूदखोर ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करवा लिए : पीड़िता स्वाति ने पुलिस को बताया था कि दिसंबर 2021 में रितेश पांडेय से 5 लाख रुपए उधार लिए थे. इसके बदले वह 2% प्रति महीने के हिसाब से समय पर ब्याज भी चुका रही थी. कुछ समय बाद रितेश ने 5 लाख की जगह राशि बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी. इसके साथ ही रितेश ने एग्रीमेंट पर दस्तखत भी करा लिए. इस दौरान कभी 2 लाख तो कभी 3 लाख रुपए वसूलता रहा और पैसा नहीं देती, तो वह ऑफिस आ जाता था. महिला ने बताया कि रितेश मुझे सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देकर करीब 77 लाख रुपए वसूल चुका है.
सूदखोरों ने ली जान! 20 हजार का उधार बन गया एक लाख, गाली गलौच से तंग आकर युवक ने दी जान
पति व बच्चे को अगवा करने की धमकी : महिला ने शिकायत में बताया कि सूदखोर अब 1.5 करोड़ रुपए की मांग कर रहा है. रकम नहीं देने पर रितेश पति और बच्चे को अगवा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. प्रताड़ित करने पर सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं बचा हालांकि महिला को समय पर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि हमने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की थी. थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी का कहना है कि पूर्व में शिकायत मिलने पर हमने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और अन्य लोगों से पूछताछ भी जारी है. ऐसे में शिकायतकर्ता द्वारा यह जहरीला पदार्थ खाने जैसा कदम क्यों उठाया गया, अभी हम इस पर भी जांच कर रहे हैं. शिकायतकर्ता ने काफी लोगों से पैसा उधार ले रखा है और लोग भी शिकायतकर्ता के खिलाफ पैसा न लौटने की बात कर रहे हैं. पुलिस अब हर तरह से इस मामले की जांच कर रही है.