ETV Bharat / state

Bhopal : चार साल पहले तलाक, पत्नी उसी से दूसरी शादी पर अड़ी, पति ने लगाई गुहार- मुझे मेरी तलाकशुदा बीवी से छुटकारा दिलाओ - Bhai welfare society

पत्नी पीड़ित पतियों के लिए काम करने वाली भोपाल की भाई वेलफेयर सोसायटी के पास एक अनूठा फोन कॉल पहुंचा. अमूमन संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर लोग अपनी पत्नी से प्रताड़ित होने और जल्द से जल्द तलाक के केस के निराकरण के लिए फोन लगाते हैं. इस मामले में एक युवक ने अपनी तलाकशुदा बीवी से छुटकारा पाने के लिए संस्था से मदद मांगी है. दरअसल, पत्नी फिर से उसी से दोबारा शादी करना चाहती है लेकिन पति इसके लिए तैयार नहीं है.

Divorced four years ago wife insisted on second marriage
चार साल पहले तलाक पत्नी उसी से दूसरी शादी पर अड़ी,
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:11 PM IST

भोपाल। भाई संस्था के अध्यक्ष जाकिर ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी का तलाक चार साल पहले हो चुका है, लेकिन अब पूर्व पत्नी दोबारा शादी के लिए पति पर दबाव बना रही है. वहीं, पीड़ित पति का कहना है कि उसने इस शादी में बहुत प्रताड़ना और शर्मिंदगी झेली है. वह किसी कीमत पर दोबारा पूर्व पत्नी को अपने जीवन में नहीं ला सकता. इस मामले में पति ने हेल्पलाइन से भी सहायता मांगी है. जिसके बाद पत्नी की काउंसलिंग कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहे हैं.

नौ साल पहले हुई थी शादी : दंपती की शादी नौ साल पहले हुई थी. शादी के एक साल में ही दंपती में विवाद होने लगे और तीसरे साल से पत्नी मायके जाकर बैठ गई. उसने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना सहित अनेक केस दर्ज कराए. पति ने बताया कि चार साल पहले दंपति में तलाक हो गया और इस बीच केसेस से भी उसे बरी कर दिया गया. पति के मुताबिक उनके बीच झगड़े शादी के दो माह बाद ही शुरू हो गए थे. पत्नी आजादी से जीने की बात कहती थी. उसका कहना था कि वह संयुक्त परिवार में निभा नहीं सकती. उसे पहनने ओढ़ने खाने-पीने की आजादी चाहिए थी.

पत्नी मायके गई तो वापस नहीं आई : पति के मुताबिक वह हरसंभव प्रयास करता रहा कि रिश्ता निभ जाए. इसलिए वह परिवार से छिपकर पत्नी को सपोर्ट करने लगा पत्नी ने उल्टा फायदा उठाया धीरे-धीरे वह पत्नी द्वारा दिए जा रहे मानसिक तनाव से परेशान हो गया और शादी के 15वें महीने में ही उनके बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी मायके चली गई और दोबारा नहीं लौटी. उसने थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही भरण पोषण का केस दायर किया. युवक ने बताया कि वह पत्नी को तलाक देना चाहता था, लेकिन पत्नी ना साथ रहने तैयार थी ना तलाक देने.

पत्नी के नखरे से पति नाराज, सास के तानों के बाद लगाई सिंध नदी में छलांग

कभी भी धमकाने आ जाती है : युवक ने बताया कि पूर्व पत्नी की अब दूसरी शादी नहीं हो पा रही है. साथ ही वह मायके वालों की उपेक्षा से भी परेशान हो चुकी है. इसलिए वह दोबारा शादी के लिए दबाव बना रही है. युवक ने बताया कि पूर्व पत्नी कभी भी उसके घर या ऑफिस आ धमकती है और दोबारा शादी के नाम पर तमाशा करती है. युवक के मुताबिक उसने सोचा था कि तलाक के बाद अब उसकी जिंदगी सुकून भरी होगी लेकिन पूर्व पत्नी ने अलग होने के बाद भी उसका जीना दूभर किया हुआ है.

भोपाल। भाई संस्था के अध्यक्ष जाकिर ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी का तलाक चार साल पहले हो चुका है, लेकिन अब पूर्व पत्नी दोबारा शादी के लिए पति पर दबाव बना रही है. वहीं, पीड़ित पति का कहना है कि उसने इस शादी में बहुत प्रताड़ना और शर्मिंदगी झेली है. वह किसी कीमत पर दोबारा पूर्व पत्नी को अपने जीवन में नहीं ला सकता. इस मामले में पति ने हेल्पलाइन से भी सहायता मांगी है. जिसके बाद पत्नी की काउंसलिंग कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहे हैं.

नौ साल पहले हुई थी शादी : दंपती की शादी नौ साल पहले हुई थी. शादी के एक साल में ही दंपती में विवाद होने लगे और तीसरे साल से पत्नी मायके जाकर बैठ गई. उसने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना सहित अनेक केस दर्ज कराए. पति ने बताया कि चार साल पहले दंपति में तलाक हो गया और इस बीच केसेस से भी उसे बरी कर दिया गया. पति के मुताबिक उनके बीच झगड़े शादी के दो माह बाद ही शुरू हो गए थे. पत्नी आजादी से जीने की बात कहती थी. उसका कहना था कि वह संयुक्त परिवार में निभा नहीं सकती. उसे पहनने ओढ़ने खाने-पीने की आजादी चाहिए थी.

पत्नी मायके गई तो वापस नहीं आई : पति के मुताबिक वह हरसंभव प्रयास करता रहा कि रिश्ता निभ जाए. इसलिए वह परिवार से छिपकर पत्नी को सपोर्ट करने लगा पत्नी ने उल्टा फायदा उठाया धीरे-धीरे वह पत्नी द्वारा दिए जा रहे मानसिक तनाव से परेशान हो गया और शादी के 15वें महीने में ही उनके बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी मायके चली गई और दोबारा नहीं लौटी. उसने थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही भरण पोषण का केस दायर किया. युवक ने बताया कि वह पत्नी को तलाक देना चाहता था, लेकिन पत्नी ना साथ रहने तैयार थी ना तलाक देने.

पत्नी के नखरे से पति नाराज, सास के तानों के बाद लगाई सिंध नदी में छलांग

कभी भी धमकाने आ जाती है : युवक ने बताया कि पूर्व पत्नी की अब दूसरी शादी नहीं हो पा रही है. साथ ही वह मायके वालों की उपेक्षा से भी परेशान हो चुकी है. इसलिए वह दोबारा शादी के लिए दबाव बना रही है. युवक ने बताया कि पूर्व पत्नी कभी भी उसके घर या ऑफिस आ धमकती है और दोबारा शादी के नाम पर तमाशा करती है. युवक के मुताबिक उसने सोचा था कि तलाक के बाद अब उसकी जिंदगी सुकून भरी होगी लेकिन पूर्व पत्नी ने अलग होने के बाद भी उसका जीना दूभर किया हुआ है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.