ETV Bharat / state

इंस्टाग्राम पर अंजान युवक से दोस्ती करना नर्स को पड़ा भारी, आइसक्रीम खिलाने के बहाने सुनसान खेत में दुष्कर्म - Instagram Friend rapes Bhopal Nurse

भोपाल में एक नर्स को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया. युवक ने आइसक्रीम खिलाने के बहाने सड़क किनारे सूनसान खेत में ले जाकर नर्स से जबरन दुष्कर्म किया. युवती ने पुलिस को आपबीती सुनाई. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Bhopal Kolar Road Police Station
भोपाल कोलार रोड थाना
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 5:40 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक नर्स को इंस्टाग्राम फ्रेंड पर भरोसा करना भारी पड़ गया. दरअसल दो महीने पहले ही दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. युवक युवती से मिलने उसके घर गया था और फिर उसे जबरदस्ती आइसक्रीम खिलाने के बहाने घर से लेकर आया. भोपाल में कोलार रोड किनारे सूने पड़े खेत में ले जाकर युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब उसे अपने घर ले जा रहा था तब युवती ने मोटरसाइकिल से कूद कर खुद को बचाया. युवती ने पूरे घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई.

नर्स के साथ किया दुष्कर्म: कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में युवती एक अस्पताल में नर्स का काम करती है. उसने शिकायत में बताया है कि 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नरेन्द्र पटेल नाम के युवक से हो गई थी. महीने भर तक चैटिंग के बाद नरेन्द्र ने कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं. युवती ने मिलने के लिए हामी भर दी तो दो दिन पहले रात में नरेन्द्र ने उसे मिलने के लिए ISBT पर बुलाया. यहां पर मिलने के बाद नरेन्द्र ने कहा चलो मैं तुम्हें आइसक्रीम खिलाता हूं. इसके बाद दोनों ने एक दुकान पर आइसक्रीम खाई. घुमाने के बहाने वह लड़की को कोलार इलाके में ले गया. जहां युवक ने एक सुनसान खेत में डरा-धमकार कर नर्स के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने युवती के साथ मारपीट भी की. उसका मोबाइल भी छीन लिया. खेत से लेकर नरेन्द्र ने युवती को अपनी बाइक पर बिठाया और अपने कमरे की ओर जाने लगा.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

नर्स की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार: इस दौरान युवती डरी और घबराई हुई थी. थोड़ी दूर जाने पर ही उसने देखा कि एक कॉलोनी का गार्ड खड़ा हुआ है. गार्ड को देखते ही युवती ने चलती बाइक से छलांग लगा दी, जिसके कारण उसके चेहरे पर चोटें आई हैं. युवती को देखकर गार्ड उसके पास आ गया और गार्ड को देखते ही नरेन्द्र वहां से भाग निकला. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले आई. थाने में युवती ने पुलिस को वारदात के बारे में सब कुछ बताते हुए FIR दर्ज करा दी. एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम रवाना हुई और आरोपी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया. शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी ने BPT का कोर्स किया हुआ है. वर्तमान में शहर के एक बड़े अस्पताल में फिजियोथैरिपिस्ट के रूप में काम करता है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से जेल भेज दिया गया है.

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक नर्स को इंस्टाग्राम फ्रेंड पर भरोसा करना भारी पड़ गया. दरअसल दो महीने पहले ही दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी. युवक युवती से मिलने उसके घर गया था और फिर उसे जबरदस्ती आइसक्रीम खिलाने के बहाने घर से लेकर आया. भोपाल में कोलार रोड किनारे सूने पड़े खेत में ले जाकर युवती को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद जब उसे अपने घर ले जा रहा था तब युवती ने मोटरसाइकिल से कूद कर खुद को बचाया. युवती ने पूरे घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई.

नर्स के साथ किया दुष्कर्म: कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया कि "गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में युवती एक अस्पताल में नर्स का काम करती है. उसने शिकायत में बताया है कि 2 महीने पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती नरेन्द्र पटेल नाम के युवक से हो गई थी. महीने भर तक चैटिंग के बाद नरेन्द्र ने कहा कि मैं तुमसे मिलना चाहता हूं. युवती ने मिलने के लिए हामी भर दी तो दो दिन पहले रात में नरेन्द्र ने उसे मिलने के लिए ISBT पर बुलाया. यहां पर मिलने के बाद नरेन्द्र ने कहा चलो मैं तुम्हें आइसक्रीम खिलाता हूं. इसके बाद दोनों ने एक दुकान पर आइसक्रीम खाई. घुमाने के बहाने वह लड़की को कोलार इलाके में ले गया. जहां युवक ने एक सुनसान खेत में डरा-धमकार कर नर्स के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद उसने युवती के साथ मारपीट भी की. उसका मोबाइल भी छीन लिया. खेत से लेकर नरेन्द्र ने युवती को अपनी बाइक पर बिठाया और अपने कमरे की ओर जाने लगा.

Also Read: अपराध से जुड़ी इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

नर्स की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार: इस दौरान युवती डरी और घबराई हुई थी. थोड़ी दूर जाने पर ही उसने देखा कि एक कॉलोनी का गार्ड खड़ा हुआ है. गार्ड को देखते ही युवती ने चलती बाइक से छलांग लगा दी, जिसके कारण उसके चेहरे पर चोटें आई हैं. युवती को देखकर गार्ड उसके पास आ गया और गार्ड को देखते ही नरेन्द्र वहां से भाग निकला. इसके बाद गार्ड ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले आई. थाने में युवती ने पुलिस को वारदात के बारे में सब कुछ बताते हुए FIR दर्ज करा दी. एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस की एक टीम रवाना हुई और आरोपी को उसके कमरे से गिरफ्तार कर लिया गया. शुरूआती जांच में पता चला कि आरोपी ने BPT का कोर्स किया हुआ है. वर्तमान में शहर के एक बड़े अस्पताल में फिजियोथैरिपिस्ट के रूप में काम करता है. पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.