भोपाल। राजधानी के सेवासदन में आशादीप परामर्श केंद्र की शुरुआत हुई, जिसका शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने किया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तनाव एक ऐसी समस्या है जिससे प्रताड़ित होकर इंसान कई गलत कदम उठा लेता है. किसी को पढ़ाई का तनाव होता है, किसी को निजी जिंदगी में तकलीफ होती है, तो कहीं घर के लड़ाई- झगड़ों से भी इंसान तनाव में रहता है. ऐसे तनाव को मुक्त करने के लिए सेवा सदन में आशादीप की शुरुआत की जा रही है, जो सराहनीय है.
उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत
मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा परीक्षाओं के वक्त सबसे ज्यादा छात्र तनाव में रहते हैं. जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग में उमंग हेल्पलाइन की शुरूआत की है. जिससे छात्रों को हो रही परेशानियों का समाधान किया जाएगा. छात्र कभी भी उमंग हेल्पलाइन में कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को शेयर कर सकते हैं. उमंग हेल्पलाइन तनाव मुक्त करने के लिए एक बेहतरीन साधन है.
मध्यप्रदेश के आर्चबिशप लियॉ कार्नियो ने बताया कि इंसान बाहर से जो दिखता है अंदर से वैसा नहीं होता, कई बार हमें कोई इंसान बहुत खुश नजर आता है, लेकिन अंदर ही अंदर वो टूट रहा होता है. ऐसे लोगों के लिए आशादीप का शुभारंभ किया गया है. जिसमें लोग अपने तनाव को दूर कर सकें.
उन्होंने कहा जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती है लोग अधिक आराम की तलाश करते हैं और अधिक चिंता अवसाद और आत्महत्याओं जैसी चीजें समाज में होती है. तनावमुक्त और जीवन को सुखी बनाने के लिए इस प्रकार के संकट में हस्तक्षेप करना समय की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आशादीप इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए पृथ्वी का नमक और दुनिया की रोशनी बनने के मिशन को पूरा करने के लिए एक केंद्र है.