ETV Bharat / state

Bhopal Accident 2 दिन से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस को आशंका ट्रेन की टक्कर से हुई मौत - सागर का रहना वाला 24 साल का युवक

"सावधानी हटी दुर्घटना घटी", यह चेतावनी वाले बोर्ड बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन या सड़क के किनारे अक्सर पढ़ने को मिल जाते हैं. बावजूद इसके आजकल के युवा इसपर ध्यान नहीं देते. जरा सी लापरवाही बड़े हादसे का सबब बन जाती है. पुलिस की माने तो एक ऐसा ही हादसा भोपाल के सुभाष नगर रेल ओवर ब्रिज के पास हुआ है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक 24 वर्षीय युवक की लाश मिली है. यह युवक पिछले दो दिनों से लापता था. युवक के शरीर पर ट्रेन की टक्कर के निशान मिले हैं. इसके अलावा वहीं पास में युवक का मोबाइल और ईयरफोन भी मिला है. पुलिस को आशंका है कि युवक कान में ईयरफोन लगाए था जिसकी वजह से वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और हादसे का शिकार हो गया. (Bhopal accident missing youth dead body)

bhopal accident missing youth dead body
2 दिन से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:09 AM IST

भोपाल। राजधानी में सुभाष नगर रेल ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शव के पास उसका मोबाइल और ईयरफोन मिला है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा. इससे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई नहीं पड़ी होगी. पुलिस शव को बरामद कर केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Police suspect death due to train collision) (Bhopal accident missing youth dead body)

सागर का रहना वाला 24 साल का युवकः मामले की जांच कर रहे एमपी नगर थाने के SI हर्ष शर्मा ने बताया कि युवक के शरीर में ट्रेन के टक्कर की चोट के निशान है. प्रारंभिक तौर पर यह एक एक्सीडेंट लग रहा है. हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है. इसलिए इस मामले में जांच की जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम घनश्याम पटेल पुत्र रघुवीर पटेल उम्र लगभग 24 साल है. वह मूलत सागर जिले का रहने वाला है. भोपाल में सुभाष नगर में किराए का रूम लेकर रहता था और वह एमपी नगर में एमपी ऑनलाइन में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता था. (24 year old youth from sagar) (Bhopal accident missing youth dead body)

Bhopal Road Accident सिटी लो फ्लोर बस ने रोड पार कर रही महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

ट्रैक में टर्निंग होने के कारण यहां अक्सर होते हैं हादसेः युवक हर रोज पैदल ही आफिस से घर आता-जाता था. शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह अपने किराए के रूम नहीं पहुंचा था और न ही परिजनों का फोन रिसीव हो रहा था. घनश्याम के चचेरे भाई अशोक पटेल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात में बड़े भाई ने उसे फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. शनिवार सुबह भी परिजन फोन लगाते रहे तब फोन बंद मिला. इस बीच भोपाल में रहने वाली घनश्याम की बहन को सूचना दी गई. वह घनश्याम की तलाश में जुटी थीं. इसी बीच पुलिस ने परिजनों को घनश्याम के फोन से नंबर निकाल कर इस पूरी घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजन सागर से भोपाल पहुंचे हैं. जिस जगह घनश्याम का शव मिला है. वहां अंधेरा रहता है ट्रैक में टर्निंग होने की वजह से हबीबगंज की तरफ से भोपाल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनें अचानक आ जाती हैं. ऐसे में ट्रैक पार कर रहे लोग चपेट में आ जाते हैं. इस जगह पर पूर्व में भी लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. (Due to turning in track accidents happen here)

भोपाल। राजधानी में सुभाष नगर रेल ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि शव के पास उसका मोबाइल और ईयरफोन मिला है. ऐसे में पुलिस को आशंका है कि वह ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा. इससे ट्रेन के आने की आवाज सुनाई नहीं पड़ी होगी. पुलिस शव को बरामद कर केस कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. (Police suspect death due to train collision) (Bhopal accident missing youth dead body)

सागर का रहना वाला 24 साल का युवकः मामले की जांच कर रहे एमपी नगर थाने के SI हर्ष शर्मा ने बताया कि युवक के शरीर में ट्रेन के टक्कर की चोट के निशान है. प्रारंभिक तौर पर यह एक एक्सीडेंट लग रहा है. हालांकि शव के पास से कोई सुसाइड नोट अभी नहीं मिला है. इसलिए इस मामले में जांच की जा रही है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम घनश्याम पटेल पुत्र रघुवीर पटेल उम्र लगभग 24 साल है. वह मूलत सागर जिले का रहने वाला है. भोपाल में सुभाष नगर में किराए का रूम लेकर रहता था और वह एमपी नगर में एमपी ऑनलाइन में सॉफ्टवेयर डेवलपर का काम करता था. (24 year old youth from sagar) (Bhopal accident missing youth dead body)

Bhopal Road Accident सिटी लो फ्लोर बस ने रोड पार कर रही महिला को मारी टक्कर, मौके पर मौत

ट्रैक में टर्निंग होने के कारण यहां अक्सर होते हैं हादसेः युवक हर रोज पैदल ही आफिस से घर आता-जाता था. शुक्रवार देर शाम करीब सात बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद वह घर जाने के लिए निकला था. इसके बाद वह अपने किराए के रूम नहीं पहुंचा था और न ही परिजनों का फोन रिसीव हो रहा था. घनश्याम के चचेरे भाई अशोक पटेल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात में बड़े भाई ने उसे फोन लगाया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. शनिवार सुबह भी परिजन फोन लगाते रहे तब फोन बंद मिला. इस बीच भोपाल में रहने वाली घनश्याम की बहन को सूचना दी गई. वह घनश्याम की तलाश में जुटी थीं. इसी बीच पुलिस ने परिजनों को घनश्याम के फोन से नंबर निकाल कर इस पूरी घटना की जानकारी दी. उसके बाद परिजन सागर से भोपाल पहुंचे हैं. जिस जगह घनश्याम का शव मिला है. वहां अंधेरा रहता है ट्रैक में टर्निंग होने की वजह से हबीबगंज की तरफ से भोपाल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनें अचानक आ जाती हैं. ऐसे में ट्रैक पार कर रहे लोग चपेट में आ जाते हैं. इस जगह पर पूर्व में भी लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. (Due to turning in track accidents happen here)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.