भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय आए दिन अनियमितताओं को लेकर चर्चा में रहता है. विश्वविद्यालय का छात्र पंकज भार्गव अनियमितताओं से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. पंकज का आरोप है कि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में वह प्रथम स्थान पर था, इसके बावजूद उसका नाम वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया. आज तक वेटिंग लिस्ट जारी नहीं हो सकी है, विश्वविद्यालय की अनियमितताओं के चलते उसका भविष्य बर्बाद हो रहा है. छात्र का कहना है कि जल्द वेटिंग लिस्ट जारी नहीं की गई, तो वह पानी की टंकी पर चढ़ा रहेगा.
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पंकज से खुद फोन पर बात कर कहा कि उसकी सभी समस्याओं का हल किया जाएगा और उनके कहने पर ऑर्डर भी जारी किया जाएगा. आज शाम तक वेटिंग लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी. हालांकि अभी भी पंकज का कहना है जब तक वेटिंग लिस्ट उसके हाथ में नहीं आती है, तब तक वह पानी की टंकी पर चढ़ा रहेगा.
बता दें कि सुबह 11 बजे से पंकज पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है. पंकज के लिए नोट शीट भी जारी कर दी गई है, लेकिन उसकी की मांग है कि उसे नोट शीट नहीं उसे ऑर्डर चाहिए और वेटिंग लिस्ट तुरंत वेबसाइट पर जारी किया जाए.