भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. कई शहरों में लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसी स्थिति में प्रदेश में संचालित हो रहे बाल आश्रमों पर महिला एवं बाल विकास विभाग खास निगाह रखा रहा है. इस दौरान बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए इन्हें वॉलिंटियर्स ने प्रशिक्षित भी किया गया है. साथ ही अधिकारी भी लगातार वीडियो कॉल और दूसरे संसाधनों की मदद से प्रदेश के सभी बाल आश्रम पर निगाह रख रहा है. इस दौरान प्रशासन ने जो प्रोटोकॉल तय किए उनका कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
प्रदेश में कुल 115 संस्थान बाल आश्रम संचालित कर रहे हैं. जिलमें 29 प्रदेश सरकार संचालित करती है.बाकी संस्थाएं एनजीओ के जरिए संचालित किए जा रहे हैं.इन तमाम संस्थाओं में करीब ढाई हजार से अधिक बच्चे रहे हैं.