भोपाल। कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद राजधानी भोपाल को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. अब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. ऐसे में 24 मार्च 2020 से अब तक कोरोना वॉरियर्स लगातार ड्यूटी पर तैनात है. पुलिसकर्मियों का कहीं ताली बजाकर, तो कहीं फूलों से स्वागत किया जा रहा है. इसी कड़ी में सेना के जवानों ने कोहेफिजा थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों को केक खिलाया और हौसला अफजाई किया.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में 24 मार्च 2020 से लॉकडाउन जारी है. अब तीसरे चरण में भोपाल शहर को रेड जोन में रखा गया है. लिहाजा पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए बिना जान की परवाह किए बगैर ड्यूटी कर रहे है.