भोपाल। भोपाल नगर निगम का गठन हो गया है. इसके बाद से ही नगर निगम परिषद की पहली कामकाजी बैठक की तारीखों को लेकर पशोपेश की स्थिति थी. लेकिन अब नगर निगम कमिश्नर और महापौर मालती राय ने निर्णय लिया है कि 6 सितंबर को नगर निगम परिषद की बैठक बुलाई जाएगी. इसके लिए निगम कमिश्नर ने सभी पार्षदों को लेटर भी जारी कर दिया है. इसके पहले निगम की पहली बैठक औपचारिक रही थी, जिसमें निगम अध्यक्ष का चुनाव हुआ था.
चुनिंदा पार्षदों को बुलाया बैठक में : बैठक में भोपाल नगर निगम से जुड़े कामकाज के साथ ही अन्य मुद्दों पर भी पार्षद विचार- विमर्श करेंगे. बैठक में महापौर, निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित दोनों दलों के चुनिंदा पार्षदों को बुलाया जाएगा. नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के अनुसार भोपाल में बेहतर तरीके से आपसी सामंजस्य के तहत विकास कार्य हो सकें और जनता के हित में काम कर सकें. इसको लेकर यह प्रयोग किया जा रहा है.
बैठक में हंगामा होने के आसार : नगर निगम परिषद की 6 सितंबर को होने वाली बैठक के हंगामेदार होने के आसार हैं. दरअसल, समय सीमा के बाद आखिरकार कोर्ट के आदेश पर मध्यप्रदेश में निगम नगर निगम के चुनाव हुए. इसमें भोपाल में बीजेपी की सरकार बनी. भोपाल में महापौर मालती राय के साथ ही अन्य पार्षदों के शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में शहर की सड़कों में गड्डे ौर जलभराव आदि की समस्या लगातार सामने आ रही है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पार्षद नगर सरकार को घेरकर हंगामा कर सकते हैं.