ETV Bharat / state

हनुमान बनी वायुसेना, एमपी को पहुंचाएगी 'संजीवनी'

एमपी के भोपाल में ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है. प्रदेश में अब ऑक्सीजन की सप्लाई युद्ध स्तर पर की जाएगी. अगले एक हफ्ते तक लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वायुयान से ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाया जाएंगे.

वायुसेना
वायुसेना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट युद्ध स्तर पर हो रहा है. इसके लिए सरकार भारतीय वायुसेना की मदद ले रही है. अगले एक हफ्ते तक लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वायुयान से ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाया जाएंगे. जामनगर और बोकारो से यह ऑक्सीजन की खेप प्रतिदिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेगी.

ऑक्सीजन टैंकर लाये जाने का प्रस्तावित रूट

आईनॉक्स बोकारो झारखंड से इन तारीखों में आएंगे इतने टैंकर.

दिनांकटैंकरशहर
24 अप्रैल1भोपाल
252 (छोटे)ग्वालियर
261भोपाल
271भोपाल
282ग्वालियर
291भोपाल
301भोपाल
1 मई2 (छोटे)ग्वालियर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से इन तारीखों में आएंगे इतने टैंकर.

दिनांकटैंकरशहर
24 अप्रैल1-1भोपाल - इंदौर
251-1भोपाल - इंदौर
261-1भोपाल - इंदौर
271-1भोपाल - इंदौर
281-1भोपाल - इंदौर
291-1भोपाल - इंदौर
301-1भोपाल - इंदौर
1 मई1-1भोपाल - इंदौर

भोपाल में ट्रेन में बनेंगे 320 कोविड केयर बेड: एयरफोर्स के बाद अब रेलवे ने बढ़ाए मदद के हाथ

सरकार के अनुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में करीब एक लाख मरीजों का आंकड़ा पहुंच जाएगा. ऐसे में प्रदेश में करीब 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी. यही कारण है कि अब सरकार भारतीय वायु सेना की मदद से ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट कर रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट युद्ध स्तर पर हो रहा है. इसके लिए सरकार भारतीय वायुसेना की मदद ले रही है. अगले एक हफ्ते तक लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में वायुयान से ऑक्सीजन के टैंकर पहुंचाया जाएंगे. जामनगर और बोकारो से यह ऑक्सीजन की खेप प्रतिदिन मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेगी.

ऑक्सीजन टैंकर लाये जाने का प्रस्तावित रूट

आईनॉक्स बोकारो झारखंड से इन तारीखों में आएंगे इतने टैंकर.

दिनांकटैंकरशहर
24 अप्रैल1भोपाल
252 (छोटे)ग्वालियर
261भोपाल
271भोपाल
282ग्वालियर
291भोपाल
301भोपाल
1 मई2 (छोटे)ग्वालियर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड जामनगर से इन तारीखों में आएंगे इतने टैंकर.

दिनांकटैंकरशहर
24 अप्रैल1-1भोपाल - इंदौर
251-1भोपाल - इंदौर
261-1भोपाल - इंदौर
271-1भोपाल - इंदौर
281-1भोपाल - इंदौर
291-1भोपाल - इंदौर
301-1भोपाल - इंदौर
1 मई1-1भोपाल - इंदौर

भोपाल में ट्रेन में बनेंगे 320 कोविड केयर बेड: एयरफोर्स के बाद अब रेलवे ने बढ़ाए मदद के हाथ

सरकार के अनुमान के अनुसार 30 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में करीब एक लाख मरीजों का आंकड़ा पहुंच जाएगा. ऐसे में प्रदेश में करीब 700 टन ऑक्सीजन की जरूरत होगी. यही कारण है कि अब सरकार भारतीय वायु सेना की मदद से ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.