भोपाल। मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण बुधवार रात हुई बारिश से खरीदी केंद्रों पर रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि, बेमौसम बारिश के कारण ये नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. चना और सरसों की खरीदी हम वेयर हाउस में कर रहे थे, इसलिए उसमें नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गेहूं खरीदी के हमने 4500 केंद्र बनाए थे. इसलिए कहीं- कहीं नुकसान की खबर है. मंत्री ने कहा कि, किसानों और शासन की खरीदी गई फसल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. किसान खून पसीना बहा कर मेहनत से अनाज का उत्पादन करता है. इसलिए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है.
बारिश में गेहूं भींगने पर कृषि मंत्री ने जताया खेद, कहा- किसानों को नहीं होगा नुकसान - भोपाल न्यूज
कृषि मंत्री कमल पटेल ने खरीदी केंद्रों पर रखे गेहूं के भींगने पर खेद जताया है, उन्होंने आश्वासन दिया है कि, किसानों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. कमल पटेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
भोपाल। मध्यप्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण बुधवार रात हुई बारिश से खरीदी केंद्रों पर रखे गेहूं को भारी नुकसान हुआ है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि, बेमौसम बारिश के कारण ये नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में शासन-प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. चना और सरसों की खरीदी हम वेयर हाउस में कर रहे थे, इसलिए उसमें नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गेहूं खरीदी के हमने 4500 केंद्र बनाए थे. इसलिए कहीं- कहीं नुकसान की खबर है. मंत्री ने कहा कि, किसानों और शासन की खरीदी गई फसल का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. किसान खून पसीना बहा कर मेहनत से अनाज का उत्पादन करता है. इसलिए उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की है.