भोपाल । राज्य में अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अवैध निर्माणों को टारगेट करके तोड़ा जा रहा है. गोपाल नगर स्थित नंदी फाउंडेशन के पीछे बनी तीन मंजिला इमारत को जमीदोज़ कर दिया गया. इस इमारत को गिराने के लिए इंदौर से ब्लास्टिंग विशेषज्ञ शरद सरवटे को भी बुलाया गया था.
अवैध इमारत को विस्फोट से उड़ाया
जिला प्रशासन की अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन जारी है. जिला प्रशासन और नगर निगम के अमले ने गोपाल नगर नंदी फाउंडेशन के पीछे बनी अवैध तीन मंजिला इमारत को जमीदोज़ कर दिया. इसके लिए बिल्डिंग परमिशन भी नहीं ली गई थी. बिना अनुमति के ही तीन मंजिला इमारत तान दी गई थी. लिहाजा ब्लास्टिंग विशेषज्ञ शरद सरवटे की मदद से इस इमारत को गिरा दिया गया.
गांजा तस्कर के अवैध मकान पर चला बुलडोजर
अवैध निर्माणों पर होगा एक्शन
राजधानी भोपाल समेत प्रदेश भर में सरकार के निर्देशों पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.गुंडे, बदमाशों और माफिया के अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोज़र चलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में और अभी अवैध निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है.