भोपाल। राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन बारिश रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. लोगों के साथ-साथ अब बारिश वन्यजीवों के लिए भी परेशानी का सबब बनती जा रही है. राजधानी में वीआईपी गेस्ट हाउस के पीछे बने महादेव मंदिर में देर रात करीब 7 फीट लंबा अजगर निकल आया. लोगों की नजर जैसे ही अजगर पर पड़ी तो वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद नगर निगम कार्यालय को सूचना दी गई.
राजधानी में कई जगह पर सांप और अजगर निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. हालांकि नगर निगम के सर्प विशेषज्ञ सूचना मिलने के तुरंत बाद ही इन्हें पकड़ने का काम भी कर रहे है. जब वीआईपी गेस्ट हाउस के पीछे बने महादेव मंदिर में लोगों ने अजगर को देखा तो आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई. वहीं मंदिर में आए हुए श्रद्धालु भी डर गए. कुछ जागरूक लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना नगर निगम कार्यालय को दे दी.
भारी बारिश से लगातार जमीन के अंदर पानी जा रहा है. जिसकी वजह से जमीन में आसरा लेकर रहने वाले सांप, बिच्छू और अजगर बाहर निकलकर रहवासी क्षेत्रों में प्रवेश कर रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.