भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे के अंदर आठ नाबालिगों के लापता होने से हड़कंप मच गया है. हड़कंप मचने की बड़ी वजह गायब हुए बच्चों में से सात नाबालिग लड़कियां और एक लड़का है. सभी नाबालिग शहर के अलग-अलग थानों से गायब हुए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है.
गोविंदपुरा थाने से 16 साल की बच्ची गायब है, तो पिपलानी थाने से 13 साल की नाबालिग लड़की गायब बताई जा रही है. वहीं अवधपुरी थाने से 16 साल की नाबालिग, एमपी नगर से 12 साल की नाबालिग लड़की, कोतवाली थाना इलाके से 17 साल की नाबालिग और 13 साल की बच्ची गायब है. साथ ही छोला मंदिर थाने से 17 साल की नाबालिग लड़की गायब बताई जा रही है. इसके अलावा शाहजहांनाबाद से एक नाबालिक लड़का गायब है.
इस पूरे मामले पर भोपाल डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि एक मामले में अभी पता चला है कि नाबालिग लड़की परिजन के साथ ही कहीं गई है .बाकी मामलों में भी शंका जताई जा रही है कि वह अपने किसी परिचित के साथ कहीं गई है..पुलिस सभी को लगातार ढूंढ रही है.