ETV Bharat / state

36th National Games: एमपी के खिलाड़ियों का दबदबा, चौथे दिन 1 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य जीते

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:35 AM IST

गुजरात में 29 सितंबर से शुरू हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों के चौथे दिन मध्यप्रदेश ने 1 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए हैं. प्रदेश की जल परी खुशप्रीत कौर ने जीता स्वर्ण पदक जाती है. वहीं रोइंग में भी मप्र के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया है. (36th National Games Gujrat) (Madhya Pradesh players won 8 medals) (MP dominated in 36th national games)

36th National Games Gujrat
गुजरात 36वां राष्ट्रीय खेल

भोपाल। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. राज्य के बेटे-बेटियों के जौहर की बदौलत मध्य प्रदेश का दबदबा बना हुआ है. साबरमती वेन्यू-1 में आयोजित हुए रोइंग में 2 किलोमीटर महिला सिंगल स्कल ओपन वर्ग में मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी ऑफ एक्सलेंस की खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Jal Pari Khushpreet Kaur won gold
जलपरी खुशप्रीत कौर ने जीता स्वर्ण पदक

पूनम और गुरवाणी को कांस्य पदक: रोइंग के W-2 पेयर इवेंट में अकादमी की ही अंजलि शिवहरे और दिलजीत कौर ने कांस्य पदक और W-2 महिला डबल स्कल इवेंट में पूनम और गुरवाणी ने कांस्य पदक हासिल किया. इसी प्रकार अकादमी के भानू प्रताप और मनमोहन की जोड़ी ने पुरुषों के M-2 Coxless Pair इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. (Madhya Pradesh players won 8 medals)

36th National Games Gujrat
शूटिंग प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप को रजत पदक

शूटिंग प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप को रजत पदक: राष्ट्रीय खेलों में अहमदाबाद में चल रहे शूटिंग प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सलेंस के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. अकादमी के ही अर्जुन ठाकुर ने शूटिंग के पुरुष वर्ग स्कीट इवेंट में कांस्य और शिवानी रैकवार में महिला स्कीट शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. (Aishwarya Pratap won Silver in Shooting)

Commonwealth Games 2022 प्रज्ञा सिंह ने MP का बढ़ाया मान, तलवारबाजी में हासिल किया सिल्वर मेडल

मध्यप्रदेश के नाम 16 पदक: गांधीनगर में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश कुश्ती अकादमी ऑफ एक्सलेंस की प्रियांशी प्रजापति ने 53 किलोवर्ग कैटेगरी में मध्यप्रदेश के लिए रजत पदक अर्जित किया. 30 सितंबर से मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा खेली गई प्रतियोताओं में अब तक 3 स्वर्ण, 3 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ कुल 16 पदक मध्यप्रदेश ने अपने नाम किए हैं.

(36th National Games Gujrat) (Madhya Pradesh players won 8 medals) (MP players won 1 gold 2 silver 5 bronze) (36th National Games Gujrat 4th Day) (MP dominated in 36th national games )

भोपाल। गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं. राज्य के बेटे-बेटियों के जौहर की बदौलत मध्य प्रदेश का दबदबा बना हुआ है. साबरमती वेन्यू-1 में आयोजित हुए रोइंग में 2 किलोमीटर महिला सिंगल स्कल ओपन वर्ग में मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी ऑफ एक्सलेंस की खुशप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

Jal Pari Khushpreet Kaur won gold
जलपरी खुशप्रीत कौर ने जीता स्वर्ण पदक

पूनम और गुरवाणी को कांस्य पदक: रोइंग के W-2 पेयर इवेंट में अकादमी की ही अंजलि शिवहरे और दिलजीत कौर ने कांस्य पदक और W-2 महिला डबल स्कल इवेंट में पूनम और गुरवाणी ने कांस्य पदक हासिल किया. इसी प्रकार अकादमी के भानू प्रताप और मनमोहन की जोड़ी ने पुरुषों के M-2 Coxless Pair इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया. (Madhya Pradesh players won 8 medals)

36th National Games Gujrat
शूटिंग प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप को रजत पदक

शूटिंग प्रतिस्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप को रजत पदक: राष्ट्रीय खेलों में अहमदाबाद में चल रहे शूटिंग प्रतिस्पर्धा में मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सलेंस के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में रजत पदक अपने नाम किया. अकादमी के ही अर्जुन ठाकुर ने शूटिंग के पुरुष वर्ग स्कीट इवेंट में कांस्य और शिवानी रैकवार में महिला स्कीट शूटिंग इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. (Aishwarya Pratap won Silver in Shooting)

Commonwealth Games 2022 प्रज्ञा सिंह ने MP का बढ़ाया मान, तलवारबाजी में हासिल किया सिल्वर मेडल

मध्यप्रदेश के नाम 16 पदक: गांधीनगर में चल रहे कुश्ती प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश कुश्ती अकादमी ऑफ एक्सलेंस की प्रियांशी प्रजापति ने 53 किलोवर्ग कैटेगरी में मध्यप्रदेश के लिए रजत पदक अर्जित किया. 30 सितंबर से मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों द्वारा खेली गई प्रतियोताओं में अब तक 3 स्वर्ण, 3 रजत और 10 कांस्य पदक के साथ कुल 16 पदक मध्यप्रदेश ने अपने नाम किए हैं.

(36th National Games Gujrat) (Madhya Pradesh players won 8 medals) (MP players won 1 gold 2 silver 5 bronze) (36th National Games Gujrat 4th Day) (MP dominated in 36th national games )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.