राजधानी। राजधानी भोपाल में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. शहर में बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया. धारा-144 भी लागू कर दी गई है. लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. यह आवागमन बीती रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक इसी तरह से बाधित रहेगा.
3000 की संख्या में पुलिस बल कर रही है चेकिंग
डीआईजी इरशाद वाली ने बताया कि 3000 की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जो आउटर नाके और इंटर नाके पर मौजूद है. वहीं बैरिकेडिंग की गई है. इसके अलावा अनावश्यक घूमने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इमरजेंसी सेवाओं में घूम रहे लोगों के संबंधित दस्तावेज देखे जा रहे है. शहर में सभी तरह के संस्थान भी बंद करा दिए गए हैं. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट सहित अन्य आवागमन वाली जगहों पर भी पुलिस बल तैनात किए गए है.
जबलपुर में लॉकडाउन जारी, जानिए क्या हैं हाल
इमरजेंसी सेवाओं में सिर्फ आवागमन करेंगे लोग
कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही चालू किया गया है. इसी के अंतर्गत लोग आवागमन करेंगे. अगर लोगों का सहयोग मिलता है, तो कोरोना महामारी की जंग हम जीते सकेंगे.