भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले अलग अलग विभागों में तबादलों का दौर जारी है. पुलिस विभाग के बाद अब आरटीओ विभाग में भी 14 आरटीओ के तबादलों की लिस्ट जारी की गई है.
![मप्र शासन ने किया 14 आरटीओ का ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-04-rto-transfer-list-7203262_25092020184440_2509f_1601039680_516.jpeg)
![मप्र शासन ने किया 14 आरटीओ का ट्रांसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-04-rto-transfer-list-7203262_25092020184440_2509f_1601039680_1109.jpeg)
जारी की गई लिस्टे में उमरिया, अशोकनगर, सीहोर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, धार, शाजापुर, खरगोन, छतरपुर, बड़वानी , बुरहानपुर, रायसेन समेत अन्य जिलों में आरटीओ के ट्रांसफर हुए हैं.