भोपाल। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रोल नंबर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर देख सकेंगे. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय ले लिया है.
कोरोना को लेकर चिंतित विधायक ने बोर्ड परीक्षाओं को टालने के लिए लिखा पत्र
इसे जरूर देखें
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी/ हायर सेकेंडरी वोकेशनल सहित अन्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर अपलोड किए गए हैं. सभी शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर और पद मुद्रा अंकित कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं. मंडल द्वारा जारी ऑनलाइन प्रवेश-पत्र में विषय या माध्यम की गलती होने पर एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर 15 अप्रैल तक निर्धारित शुल्क जमा कर सुधार की सुविधा प्रदान की गई है. अब इसमें सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि अगर आने वाले समय में लॉकडाउन की स्थिति बनी रहती है, तो उस स्थिति में एमपी ऑनलाइन पोर्टल को संचालित करने वाले केंद्र भी बंद हो जायेंगे. इससे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.