भिंड। गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक एक साल पूरा कर चुके हैं. इस मौके पर क्षेत्र की जनता ने ईटीवी भारत से उनके रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की. एक ओर जहां विधायक रणवीर सिंह जाटव विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जनता उनके कामकाज पर सवाल खड़े कर रही है.
स्थानीय लोगों ने बताई अपनी समस्याएं
ETV भारत के संवाददाता जब लोगों के बीच पहुंचे तो विधायक के दावों की हकीकत साफ नजर आई. पूरे गोहद विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मुख्य समस्याएं हैं. खारा पानी, स्वास्थ्य व्यवस्था और ग्राम पंचायतों में योजनाओं की अनदेखी.
दूर नहीं हुई पीने की पानी की समस्या
सबसे पहले पीने के पानी की समस्या की बात की जाए तो गोहद तहसील में ही 2 बांध बने हुए हैं. एक बरथरा बांध और दूसरा वेसली बांध, इसके बावजूद इलाके में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. जिसे लेकर विधायक रणवीर सिंह जाटव ने कहा था कि 123 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट सैंक्शन कराया है, जबकि ये फिल्टर प्लांट पूर्व बीजेपी सरकार में ही प्रस्तावित था.
खारे पानी की समस्या, नल-जल योजना फेल
गोहद विधानसभा की सबसे बड़ी समस्या खारे पानी की है. कई गांव खारे पानी की समस्या से झूझ रहे हैं. नल-जल योजना की शुरुआत तो पिछली सरकार में ही हुई थी, लेकिन ज्यादातर फेल हो गई है. जिसमें विधायक ने कहा था कि खारे पानी का गांव में वो दोबारा बोर करा रहे हैं. जब तक पाइप लाइन नहीं चल रही है, तब तक यहां पानी की टैंकरों से सप्लाई की जाएंगी. जिसमें क्षेत्रवासियों ने कहा बिरखडी गांव में पिछले 40 सालों से पाइप लाइन तक नहीं बिछी है. ग्रामीण कहते है कि विधायक जी समस्या जानना तो दूर कभी झांकने तक नहीं आते.
स्वास्थ्य सेवाओं पर विधायक के दावे झूठे
गोहद में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. गोहद अस्पताल डॉक्टरों की कमी से झूझ रहा है. विधायक ने बीते साल दो नए डॉक्टर्स की भर्ती का दावा किया था, लेकिन अस्पताल में 5 स्पेशलिस्ट में सिर्फ एक डॉक्टर पदस्थ है, ऐसे में जब उपचार में दिक्कत आती है तो मरीजो को ग्वालियर, भिंड रैफर किया जाता है. जिसे लेकर विधायक ने कई दावे किए थे, जिसे बीएमओ ने झूठा साबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मशीन तो है, लेकिन टेक्नीशियन नहीं है. अस्पताल में कोई सफाई कर्मचारी भी नहीं है. ठेके पर लोगों से सफाई कराई जा रही है. ऐसे में रोजाना 400- 500 मरीज इलाज के लिए तो पहुंचते हैं, लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते इलाज नहीं करा पाते.
विधायक रणवीर सिंह जाटव का दावा
विधायक जाटव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोहद विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनता के संपर्क में रहे है. साथ ही उन्होंने कहा इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्याएं थी. जिसमें 150 से अधिक गांव में रोड की समस्या है, इनमें से करीब 70 रोड नए सिरे से स्वीकृत कराई गई है. क्षेत्र में अस्पताल की समस्या पर विधायक ने कहा कि कुछ व्यवस्था ठीक की है, पहले यहां पर डॉक्टरों की दिक्कत थी, जिसे दूर करने के लिए एक दो डॉक्टर यहां बढ़ाए गए हैं. साथ ही नई नियुक्तियां करवाई गई है. वहीं खारे पानी का सर्वे कराया गया है. जिसका कमलनाथ सरकार के आने के बाद दोबारा सर्वे कराया गया है.