भिंड: मिलावट के खिलाफ लगातार भिंड पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है. यही कारण है कि शनिवार को एक बार फिर पुलिस ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए सेमरपुरा गांव में सफेद जहर तैयार कर रही फैक्ट्री का खुलासा किया है. कार्रवाई में मौके से भारी मात्रा में नकली दूध, क्रीम और घी के साथ ही नकली दूध बनाने के लिए उपयोग किया जा रहा यूरिया खाद, पाम ऑयल और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किए हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
भिंड डीएसपी हेड क्वार्टर मोती लाल कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि उमरी थाना अंतर्गत ग्राम सेमरपुरा में लगातार अवैध रूप से संचालित मिलावटी डेरी उत्पाद तैयार करने की सूचना मुखबिर द्वारा मिल रही थी, जिस पर उमरी थाना प्रभारी द्वारा नजर रखी गई और इस संबंध में भिंड एसपी को अवगत कराया गया. एसपी के निर्देशन पर संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जहर बना रही फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई कर दी और नकली दूध, घी बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया.
खेतों और झाड़ियों में छिपा रखे थे केमिकल
छापेमारी कार्रवाई करने के लिए पहुंचे डीएसपी ने मौके से नकली दूध और घी बरामद किया, जिसके बाद संदेह होने पर आस-पास के खेतों में सर्च करने पर पाम ऑयल, यूरिया खाद और नकली घी तैयार करने के लिए एक संदिग्ध केमिकल भी बरामद हुआ है.
भारी मात्रा में केमिकल्स बरामद
पुलिस ने मौके से 5 टिन पाम ऑयल, 3 ड्रम मिलावटी क्रीम, 3 से 4 तीन नकली घी, करीब 8 बोरी मालडोज पाउडर भी बरामद की हैं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है और उस संदिग्ध केमिकल के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को अभी और भी खुलासे की उम्मीद है.
जिस तरह मिलावटी दूध और घी के बारे में पुलिस द्वारा खुलासे किए जा रहे हैं. ऐसे में आम जनमानस भी अब बाजार का दूध और घी खरीदने में डरने लगा है. खासकर आज की कार्रवाई में दूध बनाने के लिए यूरिया के उपयोग की बात सामने आने पर तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं. क्योंकि, अक्सर यूरिया जैसे केमिकल जानलेवा साबित होते हैं और जब उनसे ही दूध और घी जैसे खाद्य पदार्थ तैयार हो रहे हो तो यह सीधे-सीधे किसी भी इंसान को मौत के मुंह में धकेलने के जैसा है.